Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC CHSL Tier 1 exam 2020: Tomorrow is SSC inter level joint examination know these important things before taking the SSC CHSL exam here is SSC CHSL admit card direct link

SSC CHSL Tier 1 exam 2020: कल है एसएससी इंटर स्तरीय संयुक्त परीक्षा, परीक्षा देने से पहले जान लें येे बातें,

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने संयुक्त इंटर स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा (सीएचएसएल) टीयर-1 कंप्यूटर आधारित परीक्षा 17 मार्च से शुरू होगी और 28 मार्च तक चलेगी। यह परीक्षा देशभर के कई परीक्षा केंद्रों पर...

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 16 March 2020 03:31 PM
share Share

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने संयुक्त इंटर स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा (सीएचएसएल) टीयर-1 कंप्यूटर आधारित परीक्षा 17 मार्च से शुरू होगी और 28 मार्च तक चलेगी। यह परीक्षा देशभर के कई परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने संयुक्त इंटर स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा में  टीयर-1 कंप्यूटर आधारित परीक्षा, डिस्क्रिप्टिव पेपर टीयर-II और स्किल और टाइपिंग टेस्ट टीयर-III लिया जाता है।  टीयर-1 परीक्षा की अवधि एक घंटा है।  उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वो परीक्षा केंद्र पर कोई भी किताबें, मैग्जिन, इलेक्टिॉनिक गैजेट, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, पैन, कैलकुलेटर जैसी चीजें न लेकर जाएं। मोबाइल चाहें ऑफ हो या ऑन हो किसी भी सूरत में परीक्षा केंद्र में न लेकर जाएं। इन चीजों के साथ जो उम्मीदवार आएंगे उन्हें परीक्षा केंद्र में जानें की अनुमति नहीं होगी और उन्हें परीक्षा से डिबार कर दिया जाएगा। । आपको बता दें कि स्टूडेंट्स को परीक्षा केंद्र का गेट परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पहले बंद हो जाएगा। परीक्षा देनेवाले अभ्यर्थी को परीक्षा कें द्र में प्रवेश के समय प्रवेश पत्र के साथ एक फोटोवाला मूल पहचान पत्र दिखाना होगा। तभी केंद्र में प्रवेश मिलेगा। 

प्रस्तुत किए जानेवाले पहचान पत्र पर जन्म की तारीख जरूर मौजूद होनी चाहिए और यह जन्म की तारीख प्रवेश पत्र पर अंकित जन्म की तारीख से मेल खानी चाहिए। पहचान पत्र पर नाम, पिता का नाम आदि भी होना चाहिए। यदि मूल फोटो पहचान पत्र पर जन्म की तारीख अंकित नहीं हो या प्रवेश पत्र पर अंकित जन्म की तारीख से अलग हो तो अभ्यर्थी को कोई एक अन्य पहचान पत्र प्रस्तुत करनी होगी जिस पर अंकित जन्म की तारीख प्रवेश पत्र पर अंकित जन्म की तारीख से मेल खाता हो। ये दिशा-निर्देश अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र भी पढ़ सकते हैं। अभ्यर्थी परीक्षा अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

SSC CHSL Tier-1 एडमिट कार्ड लिंक

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें