Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC CHSL Tier 1 admit card 2020 released for ssc central region here is direct link

SSC CHSL Tier 1 admit card 2020: एसएससी सीएचएसएल टियर-1 के एडमिट कार्ड जारी, यह रहा Direct Link

SSC CHSL Tier 1 admit card 2020: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (10+2) (Tier-I) की कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। साथ ही इन परीक्षाओं का एप्लीकेशन...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 5 March 2020 11:24 AM
share Share

SSC CHSL Tier 1 admit card 2020: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (10+2) (Tier-I) की कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। साथ ही इन परीक्षाओं का एप्लीकेशन स्टेट्स लिंक पर भी जारी कर दिया है। उम्मीदवार अपने अपने SSC रीजन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। सभी रीजन के डायरेक्ट लिंक नीचे दिए गए हैं। कुछ रीजन के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं और कुछ के होना बाकी है। इसलिए उम्मीदवार समय समय पर अपने रीजन की वेबसाइट चेक करते रहें। कंप्यूटर बेस्ड रिटन एग्जामिनेशन (टियर-1) का आयोजन 17 से 28 मार्च 2020 तक किया जाएगा। दूसरे चरण की दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों वाली परीक्षा के लिए 28 जून की तिथि तय की गई है। 

ये है रीजनल वेबसाइट के लिंक 

नॉर्थ रीजन-  www.sscnr.net.in
सेंट्रल रीजन- www.ssc-cr.org - Download Admit Card
ईस्टर्न रीजन- www.sscer.org
वेस्टर्न रीजन- www.sscwr.net- Download Admit Card
साउदर्न रीजन- www.sscsr.gov.in 
नॉर्थ वेस्ट रीजन- www.sscnwr.org
कर्नाटक केरल रीजन- www.ssckkr.kar.nic.in
नॉर्थ ईस्ट रीजन- www.sscner.org.in
एमपीआर रीजन - www.sscmpr.org- Download Admit Card

उम्मीदवारों को SSC CHSL एडमिट कार्ड के साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो, ओरिजनल वैलिड फोटो आईडी प्रूफ जिसमें डेट ऑफ बर्थ लिखी हो लानी होगी। आपको बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग ने सीएचएसएल में इस बार 4893 भर्तियां निकाली थीं। सीएचएसएल 2019 में लोअर डिविजन क्लर्क/जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट/जूनियर पासपोर्ट सहायक के 1269, पोस्टल/शार्टिंग असिस्टेंट के 3598 तथा डाटा इंट्री आपरेटर के 26 पद घोषित किए गए हैं। यह रिक्त पद 26 मंत्रालयों और विभागों के हैं। इन 4893 पदों में 2354 पद अनारक्षित हैं जबकि 630 पद एससी, 386 एसटी तथा 1014 पद ओबीसी और 509 ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित किए गए हैं। 

कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा (टियर-1) का प्रारूप 
- यह परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगी।  पेपर के चार भाग होंगे। पहले भाग में इंग्लिश लैंग्वेज (बेसिक नॉलेज), दूसरे भाग में जनरल इंटेलिजेंस, तीसरे भाग में क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड (बेसिक अरिथमेटिक स्किल) और चौथे भाग में जनरल अवेयरनेस से प्रश्न पूछे जाएंगे। 
- पेपर में कुल 200 अंकों के लिए प्रश्न होंगे। प्रत्येक भाग से 25-25 प्रश्न 50-50 अंकों के लिए होंगे। 
- इंग्लिश लैंग्वेज के प्रश्नों को छोड़कर सभी प्रश्न इंग्लिश और हिंदी दोनों भाषाओं में होंगे।
- परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.50 अंकों की कटौती की जाएगी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें