Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC CHSL Tier-1 2023 revised results released 145 candidates more successful

SSC CHSL Tier-1 2023 के संशोधित परिणाम जारी, 145 अभ्यर्थी और सफल

SSC ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) एग्जाम 2023 के टियर-वन का संशोधित परिणाम मंगलवार को जारी किया है। इसमें सफल 145 अतिरिक्त अभ्यर्थियों के लिए जल्द टियर-टू की परीक्षा कराई जाएग

Anuradha Pandey प्रमुख संवाददाता, प्रयागराजWed, 13 Dec 2023 07:08 AM
share Share

कर्मचारी चयन आयोग ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) एग्जाम 2023 के टियर-वन का संशोधित परिणाम मंगलवार को जारी किया है। इसमें सफल 145 अतिरिक्त अभ्यर्थियों के लिए जल्द टियर-टू की परीक्षा कराई जाएगी। 27 सितंबर को घोषित टियर-वन के परिणाम में लोअर डिविजन क्लर्क (एलडीसी) व जूनिसर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (जेएसए) के लिए सूची-एक में 17495, सूची-दो में 754 और सूची-तीन में 1307 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया था। इसके बाद दो नवंबर को टियर-टू की परीक्षा कराई गई। उत्तरकुंजी और टियर-वन के शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों के अंक अपलोड करने के बाद, आयोग को अंकों में विसंगतियों के संबंध में दृष्टबाधित अभ्यर्थियों से कुछ प्रत्यावेदन प्राप्त हुए थे। जांच करने पर 213 दृष्टबाधित अभ्यर्थियों के अंकों में विसंगति पाई गई। जिनकी परीक्षा दो अगस्त को कराई गई थी। डेटा में आवश्यक सुधार करने के बाद 145 अतिरिक्त उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया 

अनुवादक भर्ती की अंतिम उत्तरकुंजी जारी

प्रयागराज। एसएससी ने जूनियर हिंदी अनुवादक, जूनियर अनुवादक और वरिष्ठ हिंदी अनुवादक परीक्षा, 2023 के पेपर-वन की अंतिम उत्तरकुंजी मंगलवार को अपलोड कर दी। इसका परिणाम 23 नवंबर को घोषित किया गया था।

आपको बता दें कि टियर 1 परीक्षा के परिणाम 27 सितंबर को घोषित किए गए थे। इस बार सीएचएसएल भर्ती परीक्षा के जरिए 1600 पद भरे जाएंगे। इससे केंद्र सरकार में एलडीसी, जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (जेएसए), पोस्ट असिस्टेंट व सोर्टिंग असिस्टेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर भर्ती होनी है। 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें