SSC CHSL Tier 1 2020: एहतियात के बीच संयुक्त हायर सेकेंड्री स्तरीय भर्ती 2019 परीक्षा आज से
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की संयुक्त हायर सेकेंड्री स्तरीय भर्ती 2019 के पहले चरण की परीक्षा मंगलवार से शुरू होगी। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए परीक्षा के दौरान कई एहतियात बरती जाएगी, जिसकी...
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की संयुक्त हायर सेकेंड्री स्तरीय भर्ती 2019 के पहले चरण की परीक्षा मंगलवार से शुरू होगी। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए परीक्षा के दौरान कई एहतियात बरती जाएगी, जिसकी जानकारी परीक्षार्थियों को दी गई है।
यह ऑनलाइन परीक्षा 17 से शुरू होकर 28 मार्च तक चलेगी। सिविल लाइंस स्थित एसएससी मध्य क्षेत्र दफ्तर के अंतर्गत आने वाले यूपी और बिहार के 19 शहरों में परीक्षा के लिए 103 केंद्र बनाए गए केंद्रों पर 1106041 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
परीक्षा से पूर्व किया जाएगा सेनिटाइज: परीक्षा शुरू होने पूर्व कम्प्यूटर के माउस, कीबोर्ड, टेबल, डोर हैंडल सहित केंद्र में मौजूद ऐसी सभी वस्तुओं को अच्छी तरह से साफ कर सेनिटाइज किया जाएगा ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।