Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC CHSL Result : chsl 2018 final result and ssc CHSL 2019 tier 2 result will be declared today

SSC CHSL Result : आज जारी होंगे एसएससी सीएचएसएल 2018 फाइनल और सीएचएसएल 2019 टियर-2 भर्ती परीक्षा के रिजल्ट

SSC CHSL Result : कर्मचारी चयन अयोग (एसएससी) आज कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसल 10+2) 2018 एग्जाम का फाइनल रिजल्ट और सीएचएसल 2019 टियर-2 पेपर का रिजल्ट जारी करेगा। परीक्षार्थी नतीजों की घोषणा...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 30 Sep 2021 10:09 AM
share Share
Follow Us on

SSC CHSL Result : कर्मचारी चयन अयोग (एसएससी) आज कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसल 10+2) 2018 एग्जाम का फाइनल रिजल्ट और सीएचएसल 2019 टियर-2 पेपर का रिजल्ट जारी करेगा। परीक्षार्थी नतीजों की घोषणा होने पर अपना परिणाम ssc.nic.in पर चेक कर सकेंगे। एसएससी ने कंप्यूटर बेस्ड सीएचएसएल टीयर-1 की परीक्षा देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 12, 13, 15, 16 और 19 अप्रैल 2021 को आयोजित की गई थी। इसके बाद शेष अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा 4, 5, 6, 9, 10, 11 व 12 अगस्त 2021 को हुई थी।

सीएचएसएल 2020 भर्ती परीक्षा के जरिए केंद्रीय विभागों में कुल 4726 पदों पर भर्तियां होंगी। एलडीसी-जेएसए के सभी वर्गों में 1538 पदों पर भर्ती की जाएगी। पीए और एसए पद 3181 पद एवं डीईओ के 7 पदों पर भर्तियां होंगी। ये भर्तियां ब्यूरो ऑफ रिसर्च डेवलपमेंट, मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस, सेन्ट्रल एडमिनेस्ट्रेटिव ट्रिब्युनल, सीबीआई, विदेश मंत्रालय, सीजीए, सीजीडीए, कस्टम, एक्साइज, आदि में की जाएगी। 

अन्य रिजल्ट की तिथियां 
सीएचएसएल 2020 टियर-1 परीक्षा परिणाम 30 नवंबर 2021 को जारी किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए देशभर में 32,58,242 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। सीएचएसएल 2020 भर्ती परीक्षा के जरिए केंद्रीय विभागों में कुल 4726 पदों पर भर्तियां होंगी। 

सीजीएल परीक्षा 2020 टियर-1 रिजल्ट- 11 दिसंबर 2021
जेएचटी, जेएसटी 2020 फाइनल रिजल्ट - 31 अक्टूबर 2021
दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2020 फाइनल रिजल्ट - 31 अक्टूबर 2021
जेई भर्ती 2019 पेपर-2 रिजल्ट - 30 नवंबर 2021
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें