Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC CHSL Result 2024 will soon released on ssc gov in Follow easy steps to check ssc chsl tier 1 result

SSC CHSL Result 2024: आयोग जल्द जारी करेगा CHSL टायर-1 परीक्षा परिणाम, ऐसे करें रिजल्ट चेक

एसएससी जल्द ही CHSL टायर-1 परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी करेगी। उम्मीदवारों को रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए 3,712 पदों पर भर्ती की जाएगी।

Prachi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 2 Aug 2024 03:14 PM
share Share
Follow Us on

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) जल्द ही सीएचएसएल टायर- 1 परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी करने वाला है। अगर आप ने भी यह परीक्षा और अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं तो आपको रिजल्ट चेक करने के ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा। एसएससी CHSL टायर- 1 की परीक्षा का आयोजन 1 जुलाई से 11 जुलाई, 2024 तक विभिन्न शहरों में कराया गया था। 

उम्मीदवार SSC CHSL रिजल्ट 2024 का रिजल्ट कैसे चेक करें- 
1.    सबसे पहले उम्मीदवार को आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा। 
2.    इसके बाद आपको रिजल्ट टैब पर क्लिक करना होगा। 
3.    इसके बाद आपको CHSL पर क्लिक करना होगा। 
4.    इसके बाद आपको CHSL परीक्षा, 2024 (टायर-1 रिजल्ट) पर क्लिक करना होगा। 
5.    अब आप की स्क्रीन पर रिजल्ट की पीडीएफ फाइल ओपन हो जाएगी। 
6.    अब इस पीडीएफ फाइल में अपना रोल नंबर चेक कीजिए। 
7.    इस पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर लीजिए। 

आयोग ने एसएससी CHSL की प्रोविजनल आंसर की को 18 जुलाई को जारी किया था। इसके साथ ही उम्मीदवारों के लिए ऑब्जेक्शन विंडों 23 जुलाई, 2024 तक ओपन की गई थी। आपत्ति दर्ज करने के लिए उम्मीदवार को हर एक प्रश्न के 100 रुपये फीस देनी थी। आपको बता दें कि उम्मीदवार द्वारा दर्ज आपत्ति को विषय एक्सपर्ट द्वारा चेक कराया जाएगा और इसके बाद विषय एक्सपर्ट की राय के अनुसार फाइनल आंसर की को तैयार किया जाएगा। फाइनल आंसर की के आधार पर रिजल्ट जारी कर किया जाएगा। 

एसएससी CHSL टायर- 1 परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के माध्यम से कराया गया था। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए 3,712 पदों पर भर्ती की जाएगी। एसएससी CHSL की परीक्षा विभिन्न केंद्रीय विभागों में लोअर डिविजन क्लर्क (LDC), पोस्टल असिस्टेंट (PA), सोर्टिंग असिस्टेंट (SA), डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) पदों पर भर्ती के लिए करायी जाती है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट को चेक करते रहें। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें