SSC CHSL Result 2023: परिणाम जारी, 19556 पास, LDC की OBC कटऑफ EWS से अधिक
SSC CHSL : एसएससी ने सीएचएसएल भर्ती परीक्षा 2023 के टियर-1 एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। कुल 19556 उम्मीदवारों ने टियर-2 के लिए क्वालिफाइ किया है।
SSC CHSL Tier 1 Result 2023: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने सीएचएसएल भर्ती परीक्षा 2023 के टियर-1 एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी ssc.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। कुल 19556 उम्मीदवारों ने टियर-2 के लिए क्वालिफाइ किया है। टियर-1 परीक्षा 2 अगस्त से 17 अगस्त तक हुई थी। एलडीसी के लिए 17,495, डीईओ (कैग व डीसीए ) के लिए 754, डीईओ (कैग व डीसीए के अलावा) के लिए 1307 उम्मीदवारों का चयन हुआ है। 10 उम्मीदवारों का रिजल्ट रोका गया है। टीयर- I (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) में पास अभ्यर्थियों को टियर- II (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) के लिए बुलाया जाएगा। टियर-2 परीक्षा 2 नवंबर को प्रस्तावित है।
इस बार सीएचएसएल भर्ती परीक्षा से 1600 पद भरे जाएंगे। इससे केंद्र सरकार में एलडीसी, जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (जेएसए), पोस्ट असिस्टेंट व सोर्टिंग असिस्टेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर रिक्तियां भरी जाएंगी।
जानें क्या रही कटऑफ ( SSC CHSL Cut Off )
सूची I- एलडीसी/जेएसए के लिए
श्रेणी कट-ऑफ उम्मीदवार उपलब्ध
अनारक्षित 153.91142 2890
एससी 136.41166 3290
एसटी 124.52592 1450
ओबीसी 152.26953 5405
ईडब्ल्यूएस 151.09782 2536
ईएसएम 102.47651 878
ओएच 132.44172 245
एचएच 94.08797 199
वीएच 132.21752 265
PwD अन्य 115.27865 37
कुल-- 17495
सूची II- डीईओ (सीएजी और डीसीए) के लिए
श्रेणी कट-ऑफ अंक अभ्यर्थी उपलब्ध
अनारक्षित 169.92585 342
एससी 157.67965 165
ओबीसी 169.92585 247
कुल-- 754
सूची III- डीईओ के लिए (सीएजी और डीसीए के अलावा)
श्रेणी कट-ऑफ उम्मीदवार उपलब्ध
अनारक्षित 169.28877 323
एससी 157.32139 227
एसटी 154.58030 65
ओबीसी 168.77506 378
ईडब्लूएस 169.28877 164
ईएसएम 126.84662 100
एचएच 115.87954 50
कुल-- 1307
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।