SSC CHSL Result 2023, Cut Off : सीएचएसएल टियर-1 रिजल्ट जारी, EWS से ऊपर गई OBC की कटऑफ
SSC CHSL Result 2023, Cut Off : एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 2022 के टियर-वन का परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिया। 9 से 21 मार्च तक आयोजित कम्प्यूटर आधारित परीक्षा में 40224 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।
SSC CHSL Result 2023, Cut Off : कर्मचारी चयन आयोग ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) परीक्षा 2022 के टियर-वन का परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिया। 9 से 21 मार्च तक आयोजित कम्प्यूटर आधारित परीक्षा में 40224 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इनमें अनारक्षित वर्ग के 5946, ओबीसी 12960, एससी 9414, एसटी 3189, ईडब्ल्यूएस वर्ग के 7132, ईएसएम 2247 और दिव्यांग वर्ग में 1786 अभ्यर्थी सफल हैं। टियर-टू परीक्षा 26 जून को प्रस्तावित है।
SSC CHSL Result 2023, Cut Off : कैटेगरी वाइज कट-ऑफ मार्क्स
कैटेगरी कटऑफ मार्क्स उपलब्ध उम्मदीवार
अनारक्षित 157.72984 5496*
एससी 135.46972 7414
एसटी 125.79702 3189
ओबीसी 153.25024 12960
ईडब्ल्यूएस 151.02975 7132
ईएसएम 97.98679 2247
ओएच 122.72118 729
एचएच 86.70978 455
वीएच 138.31927 347
पीडब्ल्यूडी- अन्य 83.24763 255
कुल -- 40224
एसएससी सीएचएसएल टियर-1 2022 की आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए 3 अप्रैल तक का समय दिया गया था। एसएससी सीएचएसएल के करीब 4500 पदों के लिए 3235474 आवेदन आए थे। एसससी की इस भर्ती परीक्षा के जरिए एलडीसी, जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट व डेटा एंट्री ऑपरेटर के करीब 4500 पदों पर भर्ती की जाएगी।
न्यूनतम मार्क्स
अनारक्षित - 30 फीसदी
ओबीसी/ईडब्ल्यूएस - 25 फीसदी
अन्य सभी श्रेणियां :- 20 फीसदी
उम्मीदवारों के अंक और अंतिम उत्तर कुंजी आयोग की वेबसाइट यानी https://ssc.nic.in शीघ्र हीअपलोड की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।