SSC CHSL Result : एसएससी सीएचएसएल का संशोधित रिजल्ट जारी, 51 और अभ्यर्थी पास, देखें नई कट ऑफ
SSC CHSL Result : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) परीक्षा 2020 के टियर वन का संशोधित परिणाम सोमवार को जारी कर दिया। 27 अक्टूबर 2021 को घोषित टियर वन के परिणाम में...
SSC CHSL Result : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) परीक्षा 2020 के टियर वन का संशोधित परिणाम सोमवार को जारी कर दिया। 27 अक्टूबर 2021 को घोषित टियर वन के परिणाम में 45429 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए थे। संशोधन के बाद 51 और अभ्यर्थियों को टियर टू परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया है। एसएससी सीएचएसएल टियर 1 का संशोधित परिणाम 156 वीएच श्रेणी के उम्मीदवारों की अंतिम उत्तर कुंजी के सुधार के आधार पर जारी किए गए हैं। इस संशोधन के चलते अन्य उम्मीदवारों के नॉर्मलाइज्ड मार्क्स में भी थोड़ा बदलाव हुआ।
ऊपर दिए गए अनारक्षित उम्मीदवारों के अतिरिक्त एससी के 1195, एसटी के 372 ओबीसी के 9225 , ईडब्ल्यूएस के 2773, ईएसएम के 15, ओएच के 49, एचएच के 01, वीएच के 60 और दिव्यांग-अन्य के 3 उम्मीदवार अनारक्षित कटऑफ में क्वालिफाइ किए गए हैं।
एसएससी वेबसाइट पर जारी नोटिस में कहा गया है कि सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा में योग्य / गैर-योग्य उम्मीदवारों के संशोधित मार्क्स 14 से 31 जनवरी 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। टियर 1 के योग्य उम्मीदवारों के प्रवेश प्रमाण पत्र एसएससी क्षेत्रीय वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। हालांकि 27 अक्टूबर, 2021 को जारी एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परिणाम की बाकी शर्तें वैसी ही रहेंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।