Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC CHSL Recruitment: SSC CHSL vacancy reduced result cutoff recent chsl vacancies details

SSC CHSL : अभ्यर्थियों को झटका, एसएससी सीएचएसएल भर्ती की वैकेंसी घटाई गई

कर्मचारी चयन आयोग ने सीएचएसएल 2022 भर्ती की फाइनल वैकेंसी डिटेल्स जारी कर दी है। एसएससी सीएचएसएल भर्ती परीक्षा 2023 के जरिए केंद्र सरकार के विभागों और मंत्रालयों में समूह ग के 3242 पदों पर भर्ती होगी।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 22 July 2023 01:48 PM
share Share

कर्मचारी चयन आयोग ने कंबाइंड हायर सेकेंड्री लेवल (सीएचएसएल) 2022 भर्ती की फाइनल वैकेंसी डिटेल्स जारी कर दी है। एसएससी सीएचएसएल भर्ती परीक्षा 2023 के जरिए केंद्र सरकार के विभागों और मंत्रालयों में समूह ग के 3242 पदों पर भर्ती होगी। यह भर्ती 51 विभागों में होगी। हालांकि एसएससी ने वैकेंसी की संख्या घटाई है। दिसंबर 2022 में जब इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई थी तब पदों की संभावित संख्या 4522 बताई गई थी। 

विभागवार पदों की संख्या के मुताबिक 1411 पद अनारक्षित हैं। एससी के लिए 482, एसटी के लिए 234, ओबीसी के लिए 777, ईडब्ल्यूएस के लिए 345 पद आरक्षित है। इस भर्ती में 32 लाख से ज्यादा युवाओं ने आवेदन किया था। इसकी टियर-1 परीक्षा 9 से 21 मार्च तक चार-चार शिफ्टों में कराई गई थी। टियर-1 में 40224 अभ्यर्थी सफल हुए थे। 

27 जुलाई तक भरा होगा विकल्प
सीएचएसएल 2022 टियर-2 का रिजल्ट जारी करने से पहले अभ्यर्थियों से 27 जुलाई तक विभाग के विकल्प भरने के लिए कहा गया है। विकल्प के लिए फॉर्म ssc.nic.in पर जारी कर दिया गया है।

चयन के बाद अभ्यर्थियों को उनके विकल्प और मेरिट के आधार पर विभाग आवंटित किया जाएगा।

दिल्ली पुलिस व सीएपीएफ में सब इंस्पेक्टर की बंपर भर्ती
 एसएससी सीएपीएफ दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 2023 के लिए आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आज से आवेदन कर सकेंगे।  जल्द ही वेबसाइट पर आवेदन का लिंक एक्टिव हो जाएगा। हालांकि वेबसाइट पर अभी विस्तृत नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है लेकिन बताया जा रहा है कि 1800 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकलेंगी। दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर के 50 से ज्यादा पद संभावित हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें