Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC CHSL Notification 2022: ssc CHSL vacancy applications form form 5 November know how many posts

SSC CHSL 2022: एसएससी सीएचएसएल भर्ती के आवेदन 5 नवंबर से, जानें कितनी हो सकती है वैकेंसी

SSC CHSL Notification : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) एग्जाम 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन पांच नवंबर से शुरू होने की उम्मीद है। जानें कितनी वैकेंसी की उम्मीद।

Pankaj Vijay प्रमुख संवाददाता, प्रयागराजWed, 2 Nov 2022 07:18 AM
share Share

SSC CHSL Notification 2022: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) एग्जाम 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन पांच नवंबर से शुरू होने की उम्मीद है। आयोग की ओर से छह जुलाई को जारी परीक्षा कैलेंडर के अनुसार अभ्यर्थियों से चार दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे और कम्प्यूटर आधारित टियर वन की परीक्षा फरवरी या मार्च 2023 में संभावित है। 

एसएससी ने वैसे तो पदों की संख्या के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन जानकारों की मानें तो केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में चार हजार से अधिक पदों पर भर्ती होने की संभावना है। सीएचएसएल 2021 में 54 मंत्रालयों और विभागों में 6072 पद हैं। 

सीएचएसएल भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास होना चाहिए। अगर  DEO CAG पदों पर वैकेंसी निकलती है तो इसके लिए 12वीं साइंस स्ट्रीम मांगी जाती है। साथ ही 12वीं में गणित एक विषय के रूप में पढ़ा होना चाहिए।

आवेदकों की आयु-सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष होनी चाहिए।  

एमटीएस के आवेदन 25 जनवरी से संभावित
एसएससी की ओर से मल्टी टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) स्टाफ भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 जनवरी से संभावित है। अभ्यर्थियों को 24 फरवरी 2023 तक आवेदन का मौका मिलेगा और पहले चरण की परीक्षा अप्रैल या मई में संभावित है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें