SSC CHSL : यूपी और बिहार के तीन केंद्रों पर रद्द हुई एसएससी सीएचएसएल भर्ती परीक्षा
SSC Exam : इस बार SSC CHSL परीक्षा से 1600 पद भरे जाएंगे। इससे केंद्र सरकार में एलडीसी, जेएसए, पोस्ट असिस्टेंट व सोर्टिंग असिस्टेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर रिक्तियां भरी जाएंगी।
SSC CHSL Exam: कर्मचारी चयन आयोग ने प्रयागराज के दो और मुजफ्फरपुर के एक केंद्र की कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) 2023 की एक शिफ्ट की परीक्षा निरस्त कर दी है। एसएससी मध्य क्षेत्र की वेबसाइट पर जारी सचना के मुताबिक श्री गणेश कॉलेज ऑफ आईटी एंड मैनेजमेंट लखनऊ रोड फाफामऊ और आईटेक जोन सुनीता सिंह सीता सिंह महिला महाविद्यालय अंदावा सरायइनायत में आठ अगस्त को तीसरी पाली में आयोजित परीक्षा निरस्त की गई है। इन दोनों केंद्रों पर तकनीकी दिक्कत के कारण परीक्षा नहीं कराई जा सकी थी। अभ्यर्थियों को पुर्नपरीक्षा की सूचना बाद में दी जाएगी।
उत्तर प्रदेश और बिहार में 8,59,672 अभ्यर्थी सीएचएसएल में शामिल हो रहे हैं।
इस बार सीएचएसएल भर्ती परीक्षा से 1600 पद भरे जाएंगे। इससे केंद्र सरकार में एलडीसी, जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (जेएसए), पोस्ट असिस्टेंट व सोर्टिंग असिस्टेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर रिक्तियां भरी जाएंगी। टीयर-1 में पास अभ्यर्थियों को टियर-2 के लिए बुलाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।