SSC CHSL Exam : आधे से ज्यादा अभ्यर्थियों ने छोड़ दी एसएससी सीएचएसएल भर्ती परीक्षा
SSC CHSL Exam : एसएससी की कंबाइंड हायर सेकंडरी लेवल एग्जामिनेशन पेपर वन में 41.66 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। यह परीक्षा 2 अगस्त से 17 अगस्त में उत्तर प्रदेश और बिहार के 19 शहरों में हुई।
SSC CHSL Exam : एसएससी की कंबाइंड हायर सेकंडरी लेवल एग्जामिनेशन 2023 (सीएचएसएल) पेपर वन में 41.66 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। यह परीक्षा 2 अगस्त से 17 अगस्त में उत्तर प्रदेश और बिहार के 19 शहरों में हुई। परीक्षा के लिए कुल 859350 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए उत्तर प्रदेश के 12 और बिहार के सात शहरों में परीक्षा केंद्र बनाया गया था।
एसएससी के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान के मुताबिक आगरा में 41.14, अलीगढ़ में 32.95, प्रयागराज 49.82, बरेली 37.42, गोरखपुर 39.45, झांसी 45.70, कानपुर 42.65, लखनऊ 34.24, मेरठ 41.82, वाराणसी 42.72, मुरादाबाद 26.01, सीतापुर 33.68, आरा 42.21, भागलपुर 40.96,दरभंगा 42.17, गया 40.42, मुजफ्फरपुर 40.39, पटना 46.49, पुर्णिया 39.54 उपस्थिति दर्ज की गई।
इस बार सीएचएसएल भर्ती परीक्षा से 1600 पद भरे जाएंगे। इससे केंद्र सरकार में एलडीसी, जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (जेएसए), पोस्ट असिस्टेंट व सोर्टिंग असिस्टेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर रिक्तियां भरी जाएंगी।
टीयर- I (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) में पास अभ्यर्थियों को टियर- II (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) के लिए बुलाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।