SSC CHSL Exam: एसएससी की सीएचएसएल-21 भर्ती के स्किल टेस्ट में तीन बंदी, दूसरे की जगह परीक्षा देने पहुंचा, पकड़ा गया
पूरामुफ्ती एसओ उपेंद्र सिंह ने बताया कि महोबा निवासी दिलीप बिहार के जहानाबाद निवासी रंजन कुमार के साथ छोटा बघाड़ा में किराए पर रहता है। दोनों प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं।
अपने रूम पार्टनर की जगह कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) 2021 भर्ती का स्किल टेस्ट देने पहुंचा एक युवक शुक्रवार को चेकिंग के दौरान पकड़ा गया। पुलिस उसे गिरफ्तार करके थाने ले गई तो वह फूट-फूटकर रोने लगा। वहीं दूसरी ओर फाफामऊ में दूसरे की जगह परीक्षा देने पहुंचे दो युवकों को गिरफ्तार किया गया। तीनों आरोपी बिहार के रहने वाले हैं।
पूरामुफ्ती एसओ उपेंद्र सिंह ने बताया कि महोबा निवासी दिलीप बिहार के जहानाबाद निवासी रंजन कुमार के साथ छोटा बघाड़ा में किराए पर रहता है। दोनों प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं। शुक्रवार को दिलीप बीमार हो गया। उसकी जगह रंजन कुमार स्किल टेस्ट देने चला गया। उसने दिलीप के प्रवेश पत्र पर अपनी फोटो लगा ली थी।
अभय मेमोरियल इंस्टीट्यूट में परीक्षा रूम में पहुंचने से पहले चेकिंग हो रही थी। प्रवेश पत्र के साथ जब उसकी आईडी मांगी गई तो वह फंस गया। प्रवेश पत्र पर दिलीप की फोटो लगी थी जबकि आधार पर रंजन की फोटो थी। परीक्षा कराने वाली टीसीएस कंपनी के पवन कुमार ने पूरामुफ्ती थाने में दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस ने रंजन को गिरफ्तार किया तो वह रोने लगा।
वहीं दूसरी ओर फाफामऊ पुलिस ने गणेश आईटी कॉलेज में अजीत की जगह टेस्ट देने पहुंचे नालंदा बिहार के हर्ष राज और सूरज की जगह पहुंचे समस्तीपुर बिहार के कुंदन को गिरफ्तार किया है। इन दोनों से पूछताछ चल रही है कि किसकी सेटिंग से परीक्षा देने पहुंचे थे। रुपयों की लेनदेन हुई या नहीं। पुलिस काल डिटेल के आधार पर जांच करेगी।
छह सॉल्वर गिरफ्तार
एसएससी की सीएचएसएल भर्ती 2021 के स्किल टेस्ट में शुक्रवार को मध्य क्षेत्र में छह सॉल्वर पकड़े गए। प्रयागराज में तीन, पटना (बिहार) में दो जबकि लखनऊ में एक अभ्यर्थी की जगह दूसरा टेस्ट देने पहुंचा था। आयोग ने आरोपितों को गिरफ्तार कर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं दूसरी ओर स्किल टेस्ट में आमंत्रित 10542 अभ्यर्थियों में से 7758 (73.59 प्रतिशत) अभ्यर्थी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।