Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC CHSL Exam: 8-59 lakh youth of UP-Bihar will give CHSL exam from August 17

SSC CHSL Exam: यूपी-बिहार के 8.59 लाख युवा देंगे सीएचएसएल, 17 अगस्त से परीक्षा

कर्मचारी चयन आयोग की ओर से कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) 2023 परीक्षा दो से 17 अगस्त तक दस कार्यदिवसों में कराई जाएगी। उत्तर प्रदेश और बिहार में 8,59,672 अभ्यर्थी इसमें शामिल होंगे। एसएससी के

Alakha Ram Singh प्रमुख संवाददाता, प्रयागराजSat, 29 July 2023 08:48 AM
share Share
Follow Us on

SSC CHSL Exam 2023: कर्मचारी चयन आयोग की ओर से कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) 2023 परीक्षा दो से 17 अगस्त तक दस कार्यदिवसों में कराई जाएगी। उत्तर प्रदेश और बिहार में 8,59,672 अभ्यर्थी इसमें शामिल होंगे। एसएससी के मध्य क्षेत्र कार्यालय ने ऑनलाइन परीक्षा के लिए दोनों राज्यों के 19 शहरों में कुल 70 केंद्र बनाए हैं। परीक्षा दो, तीन, चार, सात, आठ, नौ, दस, 11, 14 व 17 अगस्त को प्रतिदिन चार पालियों नौ से दस, 11.45 से 12.45, 2:30 से 3:30 और 5:15 से 6:15 बजे तक कराई जाएगी। एसएससी मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान ने बताया कि अभ्यर्थियों के स्टेटस वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र परीक्षा से चार दिन पहले डाउनलोड कर सकते हैं।

पटना-लखनऊ में सर्वाधिक परीक्षार्थी
सीएचएसएल 2023 के लिए देशभर में 32,17,442 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इनमें से 8,59,672 अभ्यर्थी मध्य क्षेत्र के अधीन यूपी और बिहार के हैं। पटना के 13 केंद्रों पर सर्वाधिक 147207 जबकि लखनऊ के 10 केंद्रों पर 110539 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इसके अलावा आगरा के पांच केंद्र पर 58961 अभ्यर्थी, अलीगढ़ एक केंद्र 18000, आरा एक केंद्र 8420, बरेली एक केंद्र 31680, भागलपुर एक केंद्र 6978, दरभंगा एक केंद्र 8420, गया एक केंद्र 13000, गोरखपुर दो केंद्र 18830, झांसी दो केंद्र 20618, कानपुर छह केंद्र 95359, मेरठ दो केंद्र 33914, मुरादाबाद एक केंद्र 18000, मुजफ्फरपुर चार केंद्र 57612, प्रयागराज नौ केंद्र 85296, पूर्णिया तीन केंद्र 31692, सीतापुर 8000 और वाराणसी के छह केंद्रों पर 87146 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें