SSC CHSL Exam 2023: कर्मचारी चयन आयोग की हायर सेकंडरी लेवल परीक्षा की आंसर की जारी
एसएससी सीएचएसएल टीयर-II परीक्षा 2023 की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी गई हैं। जिन अभ्यर्थियों ने 2 नवंबर को हुई इस परीक्षा में भाग लिया हो वे अपना रिजल्ट आयोग की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।
SSC CHSL 2023 Answer Key : कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी सीएचएसएन परीक्षा 2023 (टीयर-II) की प्रॉविजनल आंसर की जारी कर दी है। एसएससी सीएचएसएल टीयर-II परीक्षा में जिन अभ्यर्थियों ने भाग लिया हो वे अपनी आंसर की आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। आयोग की वेबसाइट पर जारी नोटिस में कहा गया है कि इस परीक्षा यानी टीयर-II की कम्बाइंड हायर सेकंडरी (10+2) लेवल परीक्षा 2023 का आयोजन 02 नवंबर 2023 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में किया गया था। टीयर-II में कुछ अतिरिक्त अभ्यर्थी भी चयनित हुए थे। आयोग ने 12 दिसंबर 2023 को टीयर-I को अतिरिक्त रिजल्ट जारी किया था जिनके लिए परीक्षा 10 जनवरी 2024 को हुई थी।
एसएससी सीएचएसएल परीक्षा की प्रॉविजनल आंसर की के साथ अभ्यर्थियों की रिस्पॉन्स शीट भी आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है जो लॉगइन आईडी और पासवर्ड के जरिए डाउनलोड की जा सकती है।
आयोग ने कहा है कि प्रॉविजनल आंसर की के आधार पर यदि अभ्यर्थियों को परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों या उनके उत्तर को लेकर कोई आपत्ति है तो वे 13 जनवरी को शाम 4 बजे से 15 जनवरी 2024 को शाम 4 बजे तक अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। आपत्ति दर्ज कराने के लिए 100 रुपए प्रति प्रश्न या प्रति आपत्ति के हिसाब से जमा कराना होगा।
अभ्यर्थी अपनी आंसर की या रिस्पॉन्सशीट का प्रिंटआउट लेकर भी रख सकते हैं क्योंकि निर्धारित तिथि के बाद यह सुविधा उपलब्ध नहीं होगी।
आयोग की ओर से यह भी कहा गया है कि आगे फाइनल रिजल्ट जारी किए जाने से पहले ऑप्शन-कम-प्रिफरेंस भी लेगा। इस संबंध में जल्द ही नोटिस अपलोड कर दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को सलाह है कि एसएससी सीएचएसएल परीक्षा से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए आयोग की वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहें।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।