Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC CHSL Exam 2023: 32 lakh applications for CHSL exam there will be tough competition among candidates

SSC CHSL Exam 2023: एसएससी सीएचएसएल टियर-2 परीक्षा होगी दो सत्रों में, बिहार-यूपी से आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या सबसे अधिक

पिछली बार यानी 2021 में कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की सीएचएसएल परीक्षा के लिए पूरे देश से 36 लाख 69 हजार 473 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।

Saumya Tiwari अभिषेक कुमार, पटनाSun, 8 Jan 2023 05:48 AM
share Share

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) परीक्षा-2022 के लिए देशभर से 32 लाख 35 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसमें बिहार और उत्तर प्रदेश से आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या सबसे अधिक है। इन दोनों राज्यों से 10 लाख से अधिक आवेदन आए हैं। बिहार से लगभग पांच लाख ने आवेदन किया है।

देश की सबसे बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक एसएससी सीएचएसएल नियुक्ति परीक्षा करीब 4500 पदों के लिए आयोजित की जानी है। इसके लिए देशभर से कुल 32 लाख 35 हजार 474 आवेदन आए हैं। छात्रों की संख्या अधिक और पदों की संख्या कम होने की वजह से एक पद के लिए कम से कम सात सौ अभ्यर्थियों के बीच प्रतियोगिता होगी। इस परीक्षा के माध्यम से एलडीसी, जूनियर सचिवालय सहायक और डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर नियुक्ति होगी। सीएचएसएल टीयर-1 की परीक्षा ऑनलाइन होगी और यह मार्च में सभावित है।

एसएससी के अधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सबसे अधिक 12.87 लाख आवेदन ओबीसी वर्ग से आए हैं। वहीं सामान्य वर्ग से 6.39 लाख, एससी से 8.12 लाख, एसटी से 3.07 लाख और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) से 1.88 लाख आवेदन आए हैं।

प्रतिस्पर्धा कड़ी होगी एसएससी परीक्षा विशेषज्ञ डॉ. एम रहमान की मानें तो प्रतिस्पर्धा कड़ी होगी। छात्रों को अभी से नियमित अभ्यास करना होगा। उन्होंने बताया कि टीयर-1 के पेपर में 4 भाग होंगे। प्रत्येक में विभिन्न विषयों के 25 प्रश्न होंगे। विषयों में अंग्रेजी, जनरल इंटेलिजेंस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (बेसिक अर्थमेटिक स्किल) और जनरल अवेयरनेस शामिल हैं। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंकों के निगेटिव मार्किंग के साथ ऑब्जेक्टिव टाइप के मल्टीपल चॉइस प्रश्न होंगे। टीयर -1 पेपर में अभ्यर्थियों को कुल 60 मिनट का समय दिया जाएगा।

टियर-2 परीक्षा दो सत्रों में होगी टियर-2 परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। इसमें 3 सेक्शन होंगे, जिनमें प्रत्येक में दो मॉड्यूल होंगे। सेक्शन- 1 में दो मॉड्यूल पेपर मैथमेटिकल एबिलिटीज और रीजनिंग और जनरल इंटेलिजेंस के हैं। सेक्शन- 2 में, मॉड्यूल-1 का पेपर इंग्लिश लैंग्वेज और कॉम्प्रिहेंशन का है, जबकि मॉड्यूल- टू का पेपर जनरल अवेयरनेस का है।

पिछली बार 36 लाख आवेदन आए थे

पिछली बार यानी 2021 में कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की सीएचएसएल परीक्षा के लिए पूरे देश से 36 लाख 69 हजार 473 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। जो इस साल के आवेदन से चार लाख अधिक है। हालांकि परीक्षा में मात्र 14 लाख ही शामिल हुए थे। बिहार और उत्तर प्रदेश को मिलाकर 11 लाख 42 हजार 215 छात्रों ने फॉर्म भरा था, पर 4 लाख 90 हजार 266 यानी 42.92 ने ही परीक्षा दी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें