Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC CHSL Exam 2022 : sarkari naukri SSC CHSL Tier 1 exam from today read all guidelines exam will be held in 17 cities of UP-Bihar

SSC CHSL Exam 2022 : आज से शुरू हो रह है SSC CHSL Tier 1 एग्जाम, पढ़ लें गाइडलाइंस, 36 लाख उम्मीदवार देंगे परीक्षा

SSC CHSL Exam : कर्मचारी चयन आयोग की कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) 2021 की टियर-वन परीक्षा आज 24 मई से 10 जून तक मध्य क्षेत्र के 86 केंद्रों पर कराई जा रही है।  इस परीक्षा में जाने से पहले उम्

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 24 May 2022 09:58 AM
share Share
Follow Us on

SSC CHSL Exam : कर्मचारी चयन आयोग की कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) 2021 की टियर-वन परीक्षा आज 24 मई से 10 जून तक मध्य क्षेत्र के 86 केंद्रों पर कराई जा रही है।  इस परीक्षा में जाने से पहले उम्मीदवार अपने साथ पासपोर्ट, आधार, ड्राइव‍िंग लाइसेंस, वोटर आईडी, कॉलेज या स्‍कूल या यूनिवर्स‍िटी की आईडी, पहचान पत्र आदि लेकर जाना होगा। इसके साथ ही दो पासपोर्ट साइज की दो फोटो भी अपने साथ लेकर जानी है। इस सीएचएसएल-2021 टियर-वन के लिए यूपी के 12 और बिहार के पांच कुल 17 शहरों में आयोजित होने जा रही है। इसके लिए कुल 86 केंद्र बनाए गए हैं। देशभर में 36,69,473 अभ्यर्थी टियर-वन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। जिनमें से 11,42,215 अभ्यर्थी मध्य क्षेत्र के तहत उत्तर प्रदेश और बिहार के हैं।

क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान ने बताया कि कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) एक घंटे की होगी। प्रतिदिन तीन पालियों सुबह नौ से दस, 12:30 से 1:30 और चार से पांच बजे तक कराई जाएगी।

 

अभ्यर्थियों का स्टेटस वेबसाइट ww.ssc-cr.org पर उपलब्ध है जिसकी मदद से अभ्यर्थी यह देख सकते हैं कि उन्हें किस शहर, तारीख और शिफ्ट में परीक्षा देनी है। प्रवेश पत्र परीक्षा से चार दिन पहले डाउनलोड किए जा सकते हैं। क्षेत्रीय निदेशक ने बताया कि नकलविहीन एवं पारदर्शी परीक्षा कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।


 

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें