Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC CHSL Exam 2019 No error in Skill Test evaluation know details

SSC CHSL Exam 2019: स्किल टेस्ट मूल्यांकन में नहीं है कोई गलती

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कहा है कि संयुक्त उच्चतर माध्यमिक +2 स्तर की परीक्षा या एसएससी सीएचएसएल 2018 के स्किल टेस्ट या टाइपिंग टेस्ट के परिणामों के मूल्यांकन में कोई त्रुटि नहीं है।

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 26 March 2022 01:09 PM
share Share
Follow Us on

SSC CHSL Exam 2019: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कहा है कि संयुक्त उच्चतर माध्यमिक +2 स्तर की परीक्षा या एसएससी सीएचएसएल 2018 के स्किल टेस्ट या टाइपिंग टेस्ट के परिणामों के मूल्यांकन में कोई त्रुटि नहीं है। हालांकि, कुछ "लिपिकीय त्रुटि" के कारण कुछ उम्मीदवारों के लिए परीक्षा का माध्यम बदल दिया गया था, जिसे अब ठीक कर दिया गया है।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, "अब यह आयोग के संज्ञान में लाया गया है कि कुछ उम्मीदवारों के लिए टाइपिंग टेस्ट का माध्यम  यानी अंग्रेजी से हिंदी बदल दिया गया है।

वहीं, मामले की जांच की गई है और यह पाया गया है कि कौशल परीक्षा के मूल्यांकन में कोई त्रुटि/विसंगति नहीं है। हालांकि, कुछ लिपिकीय त्रुटि के कारण, अंक मॉड्यूल अपलोड करते समय कुछ उम्मीदवारों के लिए परीक्षा का माध्यम बदल दिया गया था। इसमें सुधार भी किया गया है। आयोग ने कहा, उम्मीदवारों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद हैं।

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें