Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC CHSL: CHSL recruitment is going to start soon before that read this important advice of SSC

SSC CHSL Live: सीएचएसएल भर्ती जल्द होने वाली है शुरू, इससे पहले एसएससी की यह अहम सलाह पढ़ लें

 कर्मचारी चयन आयोग की कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (SSC CHSL) भर्ती 2024 जल्द शुरू होने वाली है।आयोग ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि 17 फरवरी से शुरू हुई नई वेबसाइट https:// ssc.gov.in पर एकल अवसरीय पंज

Anuradha Pandey प्रमुख संवाददाता, प्रयागराजWed, 3 April 2024 08:40 AM
share Share

SSC CHSL Live: कर्मचारी चयन आयोग की कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) भर्ती 2024 जल्द शुरू होने वाली है।आयोग ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि 17 फरवरी से शुरू हुई नई वेबसाइट https:// ssc.gov.in पर एकल अवसरीय पंजीकरण (वन टाइम रजिस्ट्रेशन-ओटीआर) करा लें क्योंकि पुरानी वेबसाइट पर कराया ओटीआर मान्य नहीं होगा। नई वेबसाइट पर लाइव तस्वीरें खींचने की व्यवस्था होगी। इसके लिए कंप्यूटर/लैपटॉप या एंड्रॉएड डिवाइस पर वेबकैम का उपयोग किया जा सकता है। उम्मीदवारों को अपनी तस्वीर लेते समय उचित सावधानी बरतनी होगी।

एसएससी सीएचएसएल भर्ती की वैकेंसी को घटा दिया गया है। पहले जहां इसके तहत 1600 पदों पर भर्ती होनी थी, अब 1211 पदों को भरा जाएगा। यानी 389 पदों की कटौती की गई है। केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में 10+2 योग्यता वाले पदों पर सीधी भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तरीय ( सीएचएसएल ) परीक्षा आयोजित करता है। पहले आयोग ने 1762 पदों को भरे जाने की घोषणा की थी। इसके बाद इन्हें घटाकर 1600 कर दिया गया था। अब इसे और कम कर 1211 कर दिया गया है

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें