Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC CHSL Answer key: UP and Bihar half candidates not appeared in SSC CHSL Tier 1 exam

SSC CHSL : यूपी और बिहार में आधे से ज्यादा अभ्यर्थियों ने छोड़ी एसएससी सीएचएसएल टियर-1 परीक्षा

SSC CHSL 2022 Tier 1 Exam : कर्मचारी चयन आयोग की सीएचएसएल 2022 परीक्षा समाप्त हो गई है। यूपी और बिहार में पंजीकृत 9,30,011 अभ्यर्थियों में से 4,18,745 (45.03 प्रतिशत) इस परीक्षा में शामिल हुए।

प्रमुख संवाददाता प्रयागराजWed, 22 March 2023 07:32 AM
share Share
Follow Us on

SSC CHSL 2022 Tier 1 Exam : कर्मचारी चयन आयोग की ओर से आयोजित कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) 2022 परीक्षा का नौ मार्च से शुरू हुआ पेपर वन मंगलवार को समाप्त हुआ। मध्य क्षेत्र के अधीन उत्तर प्रदेश और बिहार में पंजीकृत 9,30,011 अभ्यर्थियों में से 4,18,745 (45.03 प्रतिशत) इस परीक्षा में शामिल हुए। मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान ने बताया कि यूपी में 636290 अभ्यर्थियों में से 2,74,706 (43.17 फीसदी), जबकि बिहार में 293721 अभ्यर्थियों में से 1,44,039 (49.03 प्रतिशत) उपस्थित रहे।

आगरा में 48448 अभ्यर्थियों में से 20296, अलीगढ़ 16293 में 6204, प्रयागराज 55200 में 26790, बरेली 28724 में 11053, गोरखपुर 48145 में 22138, झांसी 19674 में 9672, कानपुर 106410 में 47124, लखनऊ 119592 में 47406, मेरठ 40216 में 17277, वाराणसी 127410 में 56451, मुरादाबाद 15578 में 6133, मुजफ्फरनगर 10600 में 4162, आरा 8280 में 3771, भागलपुर 16618 में 8586, मुजफ्फरपुर 53488 में 24496, पटना 198827 में 98815 जबकि पूर्णिया में 16508 अभ्यर्थियों में से 8371 उपस्थित रहे।

एसएससी सीएचएसएल 2022 टियर-1 परीक्षा का आयोजन देश भर में 9 मार्च से 21 मार्च के बीच कराया गया। एसएससी सीएचएसएल के करीब 4500 पदों के लिए 3235474 आवेदन आए थे। एसससी की इस भर्ती परीक्षा के जरिए एलडीसी, जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट व डेटा एंट्री ऑपरेटर के करीब 4500 पदों पर भर्ती की जाएगी। सामान्य वर्ग से 6.39 लाख, ओबीसी से 12.87 लाख, एससी से 8.12 लाख, एसटी से 3.07 लाख और ईडब्ल्यूएस वर्ग से 1.88 लाख आवेदन आए ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें