SSC CHSL Answer Key : एसएससी सीएचएसएल टियर-1 भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी, यूं करें डाउनलोड
SSC CHSL Answer Key 2024 download: एसएससी सीएचएसएल भर्ती परीक्षा 2024 के टियर-1 पेपर की आंसर-की जारी कर दी गई है। परीक्षार्थी ssc.gov.in पर जाकर आंसर-की चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।
SSC CHSL Answer Key 2024 download: एसएससी की कम्बाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) भर्ती परीक्षा 2024 के टियर-1 पेपर की आंसर-की जारी कर दी गई है। परीक्षार्थी ssc.gov.in पर जाकर आंसर-की चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। अगर किसी परीक्षार्थी को किसी प्रश्न के उत्तर को लेकर कोई आपत्ति है तो वह अपना ऑब्जेक्शन 18 जुलाई से 23 जुलाई शाम 6 बजे तक ऑनलाइन मोड से दर्ज करा सकता है। इसके लिए प्रति आपत्ति 100 रुपये का भुगतान भी करना होगा। एसएससी सीएचएसएल भर्ती परीक्षा एक से 11 जुलाई के मध्य संपन्न हुई थी। यूपी और बिहार में करीब 53.48 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी।
एसएससी सीएचएसएल भर्ती 2024 के तहत 3712 वैकेंसी भरी जाएंगी। पहले टीयर- I (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) एग्जाम हुआ है। इसमें पास अभ्यर्थियों को टियर- II (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) के लिए बुलाया जाएगा। टियर-2 में दो सेशन होंगे जिसमें पहला सेशन लिखित परीक्षा का और दूसरा स्किल टेस्ट/ टाइपिंग टेस्ट (पद के मुताबिक)। नेगेटिव मार्किंग- एसएससी सीएचएसएल परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंकों के नेगेटिव मार्किंग होगी।
एसएससी एमटीएस के 8326 पदों के लिए 31 तक आवेदन
एसएससी एमटीएस भर्ती के लिए पंजीयन जारी है। एसएससी एमटीएस 2024 के लिए आवेदन 31 जुलाई रात 11 बजे तक कर सकते हैं। एमटीएस में 4,887 एमटीएस और 3,439 हवलदार पदों के लिए परीक्षा अक्टूबर-नवंबर में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। आवेदन करने के लिए आवेदकों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि एक अगस्त है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।