Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC CHSL Answer Key 2022: SSC CHSL Tier 1 exam answer keys released download

SSC CHSL Answer Key 2022: एसएससी सीएचएसएल टियर-1 की आंसर-की जारी, इस Direct Link से करें डाउनलोड

SSC CHSL Answer Key 2022: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने सीएचएसएल भर्ती परीक्षा 2021 के टियर-1 एग्जाम की आंसर-की जारी कर दी है। आयोग ने आंसर-की के साथ-साथ परीक्षार्थियों की रिस्पॉन्स शीट भी जारी की है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 22 June 2022 09:19 PM
share Share
Follow Us on

SSC CHSL Answer Key 2022: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने सीएचएसएल भर्ती परीक्षा 2021 के टियर-1 एग्जाम की आंसर-की जारी कर दी है। आयोग ने आंसर-की के साथ-साथ परीक्षार्थियों की रिस्पॉन्स शीट भी जारी की है। अगर किसी परीक्षार्थी को आंसर-की में दिए गए किसी भी उत्तर पर कोई आपत्ति है तो वह अपना ऑब्जेक्शन 27 जून रात 8 बजे तक तक ऑनलाइन मोड से दर्ज करवा सकता है। प्रत्येक आपत्ति (प्रति प्रश्न) के लिए 100 रुपये का भुगतान करना होगा। 

सीएचएसएल भर्ती परीक्षा 2019 टियर-1 परीक्षा का आयोजन देश भर के विभिन्न शहरों में 24 मई से 10 जून तक प्रतिदिन तीन पालियों सुबह नौ से दस, 12:30 से 1:30 और चार से पांच बजे तक किया गया था। देशभर में 36,69,473 अभ्यर्थी टियर-वन के लिए पंजीकृत थे जिनमें से 11,42,215 अभ्यर्थी मध्य क्षेत्र के तहत उत्तर प्रदेश और बिहार के थे।
 
टियर-वन परीक्षा में मध्य क्षेत्र से 42.92 प्रतिशत अभ्यर्थी सम्मिलित हुए। कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) में मध्य क्षेत्र में 4,90,266 परीक्षा में उपस्थित हुए थे।

इस भर्ती परीक्षा के जरिए केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में क्लर्क (LDC)/जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट, पोस्टल असिस्टेंट (PA)/सॉर्टिंग असिस्टेंट (SA), डेटा एंट्री ऑपरेटर जैसे पदों पर भर्ती होती है। सीएचएसएल 2020 की भर्ती में केंद्रीय विभागों में कुल 4726 पदों पर भर्तियां निकाली गई थीं। 2021 की भर्ती में फिलहाल वैकेंसी की संख्या का ऐलान नहीं किया गया है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें