SSC CHSL Admit Card: एसएससी सीएचएसएल का फॉर्म खारिज हुआ या स्वीकार, जारी हुआ एप्लीकेशन स्टेटस
SSC CHSL Admit Card: कर्मचारी चयन आयोग ने सीएचएसएल भर्ती परीक्षा 2024 के एडमिट कार्ड जारी करने से पहले एप्लीकेशन स्टेटस जारी कर दिया है। कुछेक दिन में एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया जाएगा।
SSC CHSL Admit Card: कर्मचारी चयन आयोग ने सीएचएसएल भर्ती परीक्षा 2024 के एडमिट कार्ड जारी करने से पहले एप्लीकेशन स्टेटस जारी कर दिया है। अभ्यर्थी चेक कर सकते हैं कि उनका फॉर्म खारिज हुआ है या स्वीकार कर लिया गया है। कुछेक दिन में एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया जाएगा। कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जामिनेशन 2024 ( सीएचएसएल ) के टियर-1 का आयोजन 1, 2, 3, 4, 5, 8, 9, 10 और 11 जुलाई 2024 को होगा।
एसएससी सीएचएसएल भर्ती 2024 के तहत 3712 वैकेंसी भरी जाएंगी। इससे सबसे पहले टीयर- I (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) एग्जाम होगा। इसमें पास अभ्यर्थियों को टियर- II (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) के लिए बुलाया जाएगा। टीयर- I के पेपर में 4 भाग होंगे जिनमें प्रत्येक में विभिन्न विषयों के 25 प्रश्न होंगे। सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप मल्टीपल चॉइस वाले होंगे। विषयों में इंग्लिश लैंग्वेंज, जनरल इंटेलिजेंस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (बेसिक अरिथमेटिक स्किल) और जनरल अवेयरनेस शामिल हैं। परीक्षा में प्रत्येक गलत प्रतिक्रिया के लिए 0.50 अंकों के नेगेटिव मार्किंग के साथ ऑब्जेक्टिव टाइप के मल्टीपल चॉइस प्रश्न होंगे। टीयर -1 पेपर लिखने के लिए उम्मीदवारों को कुल 60 मिनट का समय दिया जाएगा।
टीयर-1 में पास अभ्यर्थियों को टियर-2 के लिए बुलाया जाएगा। टियर-2 में दो सेशन होंगे जिसमें पहला सेशन लिखित परीक्षा का और दूसरा स्किल टेस्ट/ टाइपिंग टेस्ट (पद के मुताबिक)। नेगेटिव मार्किंग- एसएससी सीएचएसएल परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंकों के नेगेटिव मार्किंग होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।