Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC CHSL 2024 admit card released for north-eastern region on sscner org in

SSC CHSL Admit Card 2024: एसएससी ने CHSL परीक्षा टायर- 1 के लिए एडमिट कार्ड किया रिलीज, 1 जुलाई से शुरू होगी परीक्षा

एसएससी ने सीएचएसएल 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी किया। उम्मीदवार, जिन्होंने उत्तर-पूर्वी क्षेत्र से आवेदन किया है, वे एडमिड कार्ड चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट sscner.org.in पर जा सकते हैं।

Prachi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 25 June 2024 01:38 PM
share Share

कर्मचारी चयन आयोग ने संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (CHSL) की परीक्षा, 2024 के लिए एडमिड जारी कर दिए हैं। जिन भी उम्मीदवारों ने टायर-1 परीक्षा के लिए उत्तर-पूर्वी क्षेत्र से आवेदन किया था, वे ऑफिशियल वेबसाइट sscner.org.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। 

एडमिड कार्ड चेक करने के लिए उम्मीदवार को लॉग इन करना होगा। लॉग इन करने के लिए उम्मीदवार को रजिस्ट्रेशन आईडी और जन्म तारीख डालनी होगी। अगर उम्मीदवार को अपना रजिस्ट्रेशन आईडी याद नहीं है, तो वे एप्लीकेशन नंबर और जन्म तारीख से लॉग इन कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन आईडी प्राप्त करने के लिए अपना पूरा नाम और जन्म तिथि दर्ज कर सकते हैं और फिर इसका उपयोग एडमिड कार्ड डाउनलोड करने के लिए कर सकते हैं।

एसएससी एडमिट कार्ड चेक करने के लिए स्टेप्स- 
1. सबसे पहले उम्मीदवार को एसएससी की उत्तर-पूर्वी क्षेत्र की ऑफिशियल वेबसाइट sscner.org.in पर जाना होगा। 
2. इसके बाद आपको 'संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (CHSL) की परीक्षा, 2024 (टायर-1) स्टेटस और ई- एडमिट कार्ड'  पर क्लिक करना होगा। 
3. इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा, जिसमें आपको रजिस्ट्रेशन आईडी और जन्म तारीख डालनी होगी। 
4. अब आपको एडमिट कार्ड का स्टेटस जानने के लिए टैब पर क्लिक करना होगा। 
5. अब आपकी स्क्रीन पर SSC CHSL का एडमिड कार्ड ओपन हो जाएगा। 
6. अब आप अपना एडमिट कार्ड चेक कर सकते हैं और उसे डाउनलोड कर लीजिए। 
7. भविष्य के लिए आप अपने एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लीजिए। 

उम्मीदवार को एडमिट कार्ड के जरिए परीक्षा की तारीख और समय, परीक्षा सेंटर का नाम, सेंटर पर पहुंचने का समय और बहुत सारी जानकारी प्राप्त होंगी। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवार को यह सलाह दी जाती है कि आप एडमिट कार्ड में आपकी जरूरी जानकारी जैसे- फोटोग्राफ, माता-पिता का नाम, सिग्नेचर आदि को चेक करें। यदि ये जरूरी चीजें सही नहीं है, तो आप कमिशन को रिपोर्ट करें। 

एडमिट कार्ड पर उम्मीदवारों के लिए जरूरी जानकारी लिखी होती है, जैसे कि उन्हें कौन सा पैन इस्तेमाल करना है, कौन से डॉक्यूमेंट साथ लाने हैं और किस चीज़ को आप परीक्षा हॉल में ले जा सकते हैं। ये सब जरूरी जानकारी आप एडमिट कार्ड पर परीक्षा की तारीख से पहले ही पढ़ लें। 

एसएससी सीएचएसएल 2024 की परीक्षा 1 जुलाई से 11 जुलाई तक होगी। एसएससी सीएचएसएल 2024 की परीक्षा में उम्मीदवारों से 100 मल्टीपल चोईस प्रश्न पूछे जाएंगे। पेपर में चार सेक्शन अंग्रेज़ी, जनरल अवेयरनेस, जनरल इंटेलीजेंस और क्वांटिटेटीव एप्टिट्यूड होंगे। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें