SSC CHSL 2022: एसएससी कम्बाइंड हायर सेकंडरी लेवल परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी, देखिए नोटिस
SSC CHSL 2022: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी कम्बाइंड हायर सेकंडरी (10+2) लेवल परीक्षा 2022 टीयर-I की फाइनल आंसर की और अभ्यर्थियों के प्रश्नपत्र और मार्क्स के साथ अपलोड कर दिए हैं। एसएससी सीएचएसएल 2022
SSC CHSL 2022: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी कम्बाइंड हायर सेकंडरी (10+2) लेवल परीक्षा 2022 टीयर-I की फाइनल आंसर की और अभ्यर्थियों के प्रश्नपत्र और मार्क्स के साथ अपलोड कर दिए हैं। एसएससी सीएचएसएल 2022 परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपनी फाइनल आंसर की प्रश्नपत्र व मार्क्स आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
एसएससी की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 2022 टीयर-I का रिजल्ट 19 मई 2023 को कुछ अतिरिक्त अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी किया गया था जिसमें 520 अभ्यर्थियों को अगले चरण की परीक्षा में शामिल होने के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था।
आयोग ने कहा है कि उच्च स्तर की पारदर्शिता और अभ्यर्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए अब आयोग ने प्रश्नपत्र व अभ्यर्थियों के मार्क्स के साथ फाइनल आंसर की भी जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थी अब अपने संबंधित प्रश्नपत्र की आंसर की का प्रिंटआउट ले सकते हैं। एसएससी सीएचएसएल की फाइनल आंसर की 16 जून 2023 से 30 जून को शाम 4 बजे तक आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इस दौरान अभ्यर्थी अपने व्यक्तिगत मार्क्स भी देख सकते हैं।
अपने मार्क्स व फाइनल आंसर की देखने के लिए अभ्यर्थियों को अपनी रजिस्टर्ड आईडी व पासवर्ड से आयोग की वेबसाइट लॉगइन करना होगा। अभ्यर्थी संबंधित प्रश्नपत्र व उनकी आंसर की का प्रिंटआउट भी ले सकते हैं। क्योंकि यह सुविधा के एक तय समय के बाद उपलब्ध नहीं रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।