Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC CHSL 2020: 9137 candidates from UP Bihar will appear for CHSL 2020 skill test

SSC CHSL 2020: यूपी, बिहार के 9137 अभ्यर्थी देंगे सीएचएसएल 2020 का स्किल टेस्ट

सीएचएसएल-2020 परीक्षा के टियर टू में सफल अभ्यर्थियों का स्किल टेस्ट एक जुलाई को होगा। देशभर से 28507 अभ्यर्थी स्किल टेस्ट के लिए सफल घोषित किए गए हैं जिनमें मध्य क्षेत्र के अधीन उत्तर प्रदेश और बिहार

Alakha Ram Singh प्रमुख संवाददाता, प्रयागराजTue, 28 June 2022 11:04 PM
share Share
Follow Us on

SSC CHSL 2022 Skill Test: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से आयोजित कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल)-2020 परीक्षा के टियर टू में सफल अभ्यर्थियों का स्किल टेस्ट एक जुलाई को होगा। देशभर से 28507 अभ्यर्थी स्किल टेस्ट के लिए सफल घोषित किए गए हैं जिनमें मध्य क्षेत्र के अधीन उत्तर प्रदेश और बिहार के 9137 अभ्यर्थी शामिल हैं।

मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान ने बताया कि मध्य क्षेत्र के अंतर्गत छह शहरों प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर, मेरठ, पटना और भागलपुर में तीन पालियों सुबह नौ से 9:45, एक से दो और 5:15 से 6:15 स्किल टेस्ट कराया जाएगा। पहली पाली में सिर्फ उन अभ्यर्थियों को बुलाया गया है जो स्किल टेस्ट देंगे जबकि दूसरी और तीसरी पाली में टाइपिंग और डाटा इंट्री स्किल टेस्ट (डीईएसटी) का परीक्षण होगा।

प्रयागराज, लखनऊ व कानपुर में दो-दो, पटना में पांच जबकि मेरठ और भागलपुर में एक-एक केंद्र बनाए गए हैं। अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र वेबसाइट www.ssc-cr.org पर अपलोड किए जा चुके हैं। सफल अभ्यर्थियों को टेस्ट से 90 मिनट पहले रिपोर्ट करना है। प्रवेश द्वार टेस्ट से 30 मिनट पहले बंद हो जाएंगे। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें