Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC CGL tier III result : 35262 successful in staff selection commission CGL 2020 Phase III exam

SSC CGL tier III result : CGL 2020 तीसरे चरण की परीक्षा में 35262 हुए सफल

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय भर्ती 2020 के तीसरे चरण की परीक्षा (सीजीएल टीयर थ्री) का परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया। इसमें देशभर से सफल हुए 35262 अभ्यर्थी अब स्किल टेस्ट/अभिले

Anuradha Pandey संवाददाता, प्रयागराजFri, 8 July 2022 06:43 AM
share Share

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय भर्ती 2020 के तीसरे चरण की परीक्षा (सीजीएल टीयर थ्री) का परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया। इसमें देशभर से सफल हुए 35262 अभ्यर्थी अब स्किल टेस्ट/अभिलेख सत्यापन में शामिल होंगे। स्किल टेस्ट चार और पांच अगस्त को आयोजित किया जाएगा। अभिलेख सत्यापन की तिथि एसएससी के क्षेत्रीय कार्यालयों के स्तर से जारी होगी। इस भर्ती के लिए आयोग ने 7035 पद घोषित किए हैं। इसमें 2891 पद अनारक्षित, 1046 एससी, 510 एसटी, 1858 ओबीसी और 730 पद ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित किए गए हैं। यह भर्ती केंद्रीय विभागों और मंत्रालयों में स्नातक शैक्षिक योग्यता वाले विभिन्न प्रकार के पदों के लिए आयोजित होती है।

तीसरे चरण की परीक्षा की पहली सूची में असिस्टेंट ऑडिट अफसर (एएओ) के लिए सफल 1215 अभ्यर्थी शामिल हैं। दूसरी सूची में कनिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी के लिए 2275 अभ्यर्थियों को सफल किया गया है।

तीसरी सूची में इस भर्ती के उन सभी प्रकार के पदों के लिए सफल अभ्यर्थी शामिल किए गए हैं, जिसके लिए कम्प्यूटर दक्षता परीक्षा (सीपीटी) आवश्यक होती है। इस सूची में 12232 अभ्यर्थियों के नाम हैं। चौथी सूची में उन पदों के लिए सफल अभ्यर्थी शामिल हैं, जिसके लिए डाटा इंट्री स्पीड टेस्ट यानी डीईएसटी आवश्यक होता है। इस सूची में सर्वाधिक 19540 अभ्यर्थियों के नाम हैं।

स्पष्ट है कि पहली और दूसरी सूची में शामिल अभ्यर्थियों का सिर्फ अभिलेख सत्यापन होगा जबकि तीसरी और चौथी सूची में शामिल अभ्यर्थियों का स्किल टेस्ट और अभिलेख सत्यापन दोनों किया जाएगा। इस भर्ती में शामिल सभी अभ्यर्थियों के अंक 20 जुलाई को आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें