SSC CGL 2021 (Tier-II): परिणाम घोषित, 38,389 उम्मीदवार हुए सिलेक्ट
SSC CLG 2021 (Tier-II) exam: कर्मचारी चयन आयोग ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (टियर- II) 2021 का परिणाम जारी कर दिया है। उम्मीदवार एसएससी सीजीएल टियर- II परिणाम आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर देख सक
SSC CLG 2021 (Tier-II) exam: कर्मचारी चयन आयोग ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (टियर- II) 2021 का परिणाम जारी कर दिया है। उम्मीदवार एसएससी सीजीएल टियर- II परिणाम आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर देख सकते हैं।
जिन उम्मीदवारों ने टियर 2 परीक्षा पास कर ली है, वे SSC CGL टियर -III (वर्णनात्मक पेपर) (वर्णनात्मक पेपर) परीक्षा में बैठने के पात्र हैं। चयनित उम्मीदवारों की संख्या 38,389 है।
SSC CGL Tier-II परीक्षा 8 अगस्त से 10 अगस्त तक कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की गई थी और टियर -III (वर्णनात्मक पेपर) परीक्षा 21 अगस्त को आयोजित की गई थी।
"उम्मीदवार, जो टियर- II परीक्षा में योग्य नहीं हैं, वे अपने टियर- III (वर्णनात्मक पेपर) परीक्षा के मूल्यांकन के लिए पात्र नहीं हैं और उन्हें आगे की चयन प्रक्रिया के लिए नहीं माना गया है"
सीजीएल परीक्षा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाती है, जिसमें असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर, असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर, जूनियर Statistical ऑफिसर, Statistical इन्वेस्टिगेट Gr.II पद शामिल हैं।
परिणाम नोटिस में कहा गया है, “योग्य / गैर-योग्य उम्मीदवारों के अंक 21.10.2022 को आयोग की वेबसाइट पर होस्ट किए जाएंगे। उम्मीदवार पंजीकरण संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके 21.10.2022 से 10.11.2022 तक अपने व्यक्तिगत अंकों की जांच कर सकते हैं, ”
SSC CLG 2021 result: ऐसे चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2- होम पेज पर जाकर रिजल्ट टैब पर क्लिक करें।
स्टेप 3- अब "लिस्ट लिंक" पर क्लिक करें।
स्टेप 4- अब एक पीडीएफ आपके सामने होगा।
स्टेप 5- इसे डाउनलोड कर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।