Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC CGL Tier-1 Results 2019-20: staff selection commission CGL Exam 2019 result can be declared soon on ssc nic in

SSC CGL Tier-1 Results 2019-20: एसएससी सीजीएल परीक्षा 2019 का रिजल्ट जल्द हो सकता है घोषित

SSC CGL 2019 tier 1 result date: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल (टियर-1) परीक्षा के नतीजे जल्द जारी हो सकते हैं। इससे पहले 16 मार्च को परीक्षा की आंसर की जारी हो चुकी हैं। सभी...

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 30 March 2020 02:41 PM
share Share

SSC CGL 2019 tier 1 result date: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल (टियर-1) परीक्षा के नतीजे जल्द जारी हो सकते हैं। इससे पहले 16 मार्च को परीक्षा की आंसर की जारी हो चुकी हैं। सभी आपत्तियों के निस्तारण के बाद एसएससी सीजीएल परीक्षा के नतीजे जल्द जारी कर सकती है। 

 जिन अभ्यार्थियों ने परीक्षा दी थी वो एसएससी की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकेंगे। आपको बता दें कि यह परीक्षा  परीक्षा 3 से 9 मार्च तक आयोजित हुई थी। मध्य क्षेत्र के अधीन उत्तर प्रदेश और बिहार में 490904 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। इस परीक्षा के लिए दोनों राज्यों के 19 शहरों में कुल 88 केंद्र बनाए गए थे। 

आंसर की 21 मार्च 2020 तक उम्मीदवार आंसर-की और प्रश्न पत्र का प्रिंट आउट ले सकते थे। जो उम्मीदवार एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा पास कर लेंगे उन्हें एसएससी सीजीएल टियर 2 में बैठने का मौका मिलेगा। इस भर्ती के तहत कुल 9488 पदों पर भर्ती की जाएगी, इनमें ऑडिटर, सब इंस्पेक्टर, सीनियर सेक्रेटेरिएट, टैक्स असिस्टेंट, सेक्शन ऑफिसर के पदों पर भर्ती की जाएगी। वहीं ये भी कयास लगाए जा रहे है कि कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल (टियर-2) के आयोजन में देरी हो सकती है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें