Hindi Newsकरियर न्यूज़ssc cgl tier 1 exam syllabus pdf download ssc cgl exam pattern and important topics

SSC CGL 2024: एसएससी सीजीएल टियर-1 का सिलेबस और एग्जाम पैटर्न

एसएससी सीजीएल टियर- 1 परीक्षा 2024 के लिए तारीखों की घोषणा हो गई है। एसएससी सीजीएल का सिलेबस यहां दिया गया है। जिसमें से आप अपनी तैयारी आसानी से कर सकते हैं। SSC CGL परीक्षा 9 सितंबर से शुरू हो रही है

Prachi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 9 Aug 2024 05:37 PM
share Share

SSC CGTier-1L Syllabus 2024: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने 8 अगस्त, 2024 को सीजीएल परीक्षा टियर-1 की तारीखों की घोषणा कर दी है। एसएससी सीजीएल टियर-1 परीक्षा का आयोजन 9 सितंबर से 26 सितंबर, 2024 तक कराया जाएगा। इसलिए अब आपके पास एग्जाम के लिए मुश्किल से एक महीने का समय बचा है। ऐसे में अगर आप कन्फ्यूजन में हैं कि आपको कौन-सा टॉपिक पढ़ना चाहिए और कौन-सा नहीं। to हम ने आपके लिए एसएससी सीजीएल टियर-1 परीक्षा के महत्वपूर्ण टॉपिक को नीचे लिखा है और साथ ही परीक्षा पैटर्न को भी लिखा है। जिसे पढ़कर आप अपनी तैयारी आसानी से कर सकते हैं।

SSC CGL टियर-1 एग्जाम पैटर्न-

एसएससी सीजीएल परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) के माध्यम से कराया जाएगा। इसमें उम्मीदवारों से 100 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) प्रश्न पूछे जाएंगे। हर एक प्रश्न का सही उत्तर देने पर उम्मीदवार को 2 अंक दिए जाएंगे। इसके लिए उम्मीदवारों को 1 घंटे का समय दिया जाएगा। एसएससी सीजीएल टियर-1 पेपर चार भागों में बंटा होता है- 
1.    सामान्य ज्ञान 
2.    रिजनिंग 
3.    मैथ्स 
4.    इंग्लिश सब्जेक्ट 

SSC CGL GK 2024 (सामान्य ज्ञान)-
एसएससी सीजीएल टियर-1 परीक्षा में सामान्य ज्ञान में इतिहास, संस्कृति, भूगोल, अर्थशास्त्र, साइंटिफिक रिसर्च, करेंट अफेयर्स, जनरल पॉलिसी, राजनीति और इंटरनेशनल मुद्दों से प्रश्न पूछे जाते हैं। इन्हें आप जरूर पढ़ लें। 

SSC CGL इंग्लिश सिलेबस- 
सिनोनिम्स, स्पाटिंग एरर, रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन, फिल इन द ब्लैंक्स, सेंटेंस कम्पलीशन, करेक्ट स्पेलिंग, एंटोनिम्स, सेटेंस इम्प्रूवमेंट, इडियम्स एंड फ्रेजिज, स्पेलिंग टेस्ट, वन वर्ड सब्स्टिट्यूशन और डायरेक्ट/इनडायरेक्ट स्पीच आदि विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं। इन्हें आप परीक्षा के लिए जरूर तैयार करें। 

SSC CGL मैथ्स (गणित) इम्पोर्टेंट टॉपिक- 
एसएससी सीजीएल टियर-1 में मैथ्स में आप इन टॉपिक को जरूर पढ़ें। नंबर सीरीज, भिन्न और दशमलव, अनुपात, त्रिकोणमिति, अंकगणित, समय और दूरी, कार्य समय, वर्गमूल, क्षेत्रमिति, ऊंचाई और दूरी, पार्टनरशिप बिजनेस, डिस्काउंट, लाभ और हानि, ब्याज, औसत, अलजेब्रा, त्रिभुज, डिग्री और रेडियन माप, मानक पहचान, पूरक कोण, हिस्टोग्राम, आवृत्ति बहुभुज, बार आरेख और पाई चार्ट आदि। 

SSC CGL 2024 रिजनिंग सिलेबस- 
एसएससी सीजीएल टियर-1 के लिए रिजनिंग के कुछ जरूरी टॉपिक हैं- समानताएं और अंतर, अंतरिक्ष दृश्य, स्थानिक अभिविन्यास, समस्या-समाधान, दृश्य स्मृति, भेदभाव, अवलोकन, संबंधों की अवधारणाएँ, अंकगणितीय तर्क और आलंकारिक वर्गीकरण, गैर-मौखिक श्रृंखला, कोडिंग और डिकोडिंग, वक्तव्य का निष्कर्ष, सिलोजिस्टिक तर्क, शब्दार्थिक सादृश्य, प्रतीकात्मक/संख्या सादृश्य, चित्रात्मक सादृश्य, शब्दार्थ वर्गीकरण, प्रतीकात्मक/संख्या वर्गीकरण, आकृति वर्गीकरण, शब्दार्थ श्रृंखला संख्या श्रृंखला, चित्र श्रृंखला समस्या-समाधान, शब्द निर्माण, कोडिंग और डी-कोडिंग आदि।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें