SSC CGL भर्ती परीक्षा आज से, तगड़ा कॉम्पिटीशन, 155 में से 1 अभ्यर्थी को मिलेगी नौकरी, जानें टियर-1 के नियम
SSC CGL Exam : कर्मचारी चयन आयोग की ओर से ली जाने वाली संयुक्त स्नातक स्तरीय (सीजीएल- SSC CGL 2022 ) परीक्षा 2022 टियर वन कल गुरुवार से शुरू होगी। यह परीक्षा लगातार 13 दिसंबर तक ऑनलाइन चलेगी।
कर्मचारी चयन आयोग की ओर से ली जाने वाली संयुक्त स्नातक स्तरीय (सीजीएल- SSC CGL 2022 ) परीक्षा 2022 टियर वन आज गुरुवार से शुरू होगी। यह परीक्षा लगातार 13 दिसंबर तक ऑनलाइन चलेगी। परीक्षा केन्द्रों पर छात्रों को एक घंटा पहले पहुंचना होगा। विलंब से आने वाले छात्रों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट ले जाने पर पाबंदी रहेगी। किसी तरह की गड़बड़ी करने वाले छात्रों को निष्कासित करने का आदेश दिया गया है। सबसे अधिक 9 लाख 23 हजार 28 परीक्षार्थी उत्तर प्रदेश और बिहार से शामिल होंगे। सीजीएल भर्ती के करीब 20 हजारों पदों के लिए पूरे देश में तकरीबन 31 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। यानी करीब 155 अभ्यर्थियों में से एक का चयन होगा।
परीक्षा प्रतिदिन चार पालियों में नौ से दस, 11:45 से 12:45, 2:30 से 3:30 और 5:15 से 6:15 बजे तक ली जाएगी। यूपी और बिहार के 17 शहरों में 67 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा दस कार्यदिवसों एक, दो, तीन, पांच, छह, सात, आठ, नौ, 12 और 13 को कराई जाएगी। आरा के एक केंद्र पर 9000, भागलपुर के एक केंद्र पर 18 हजार 319, पटना के दस केंद्रों पर 1 लाख 56 हजार 932, पूर्णिया के एक केंद्र पर 17 हजार 810 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।
इस बार एसएसएसी परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया गया है लेकिन पहले चरण के एग्जाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें पूर्व की तरह जनरल इंटेलिजेंस एंड रिजनिंग, जनरल अवेयरनेंस, क्वांटेटिव एप्टीट्यूड तथा इंग्लिश कांप्रिहेंशन के 25-25 यानी कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न दो नंबर का होगा यानी पूरी परीक्षा 200 नंबर की होगी।
सीजीएल भर्ती में अभी तक तीन चरण (टीयर-1, 2 और 3) होते थे लेकिन अब दो ही चरण होंगे। खास बात यह है कि तीन चरणों की परीक्षा के बाद होने वाली दक्षता परीक्षा यानी डेटा इंट्री स्पीड टेस्ट भी अब दूसरे चरण की परीक्षा के साथ ही हो जाएगा। जिससे भर्ती प्रक्रिया में लगने वाला समय काफी हद तक कम हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।