Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC CGL Tier 1 Exam 2022 Check Dates know about admit card at sscnicin

SSC CGL Tier 1 Exam 2022: क्या अगले महीने की इस तारीख को जारी होंगे एडमिट कार्ड?

SSC CGL Tier 1 Exam 2022: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने आधिकारिक वेबसाइटट ssc.nic.in पर कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) टियर 1 के लिए परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी है। आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार SSC CGL

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 31 Oct 2022 06:19 PM
share Share

SSC CGL Tier 1 Exam 2022: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने आधिकारिक वेबसाइटट ssc.nic.in पर कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) टियर 1  के लिए परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी है। आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार SSC CGL परीक्षा का आयोजन 1  दिसंबर से 13 दिसंबर 2022 तक  किया जाएगा। इसी के साथ बता दें,  आईएमडी में साइंटिफिक असिस्टेंट परीक्षा 2022 (CBE) का आयोजन 14 दिसंबर से 16 दिसंबर तक किया जाएगा। शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।

SSC CGL Tier 1 Exam 2022: कब जारी होंगे एडमिट कार्ड, देखें अपेक्षित तारीख

SSC CGL परीक्षा 2022 के एडमिट कार्ड आमतौर पर आयोग की निर्धारित परीक्षा तिथि से 10 दिन पहले वितरित किए जाते हैं। SSC CGL एडमिट कार्ड 2022 को नवंबर के अंतिम सप्ताह यानी 28,29,30 नवंबर तक या उससे पहले जारी किए  जा सकते हैं। उम्मीदवार अपने विशेष क्षेत्र के लिए एसएससी क्षेत्रीय वेबसाइट के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

कैसे होगी परीक्षा

SSC CGL परीक्षा शेड्यूल 2022 के अनुसार, परीक्षा एक घंटे तक चलेगी और इसमें जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन से 25-25 ऑब्जेक्टिव स्टाइल के प्रश्न होंगे। उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक और प्रत्येक गलत उत्तर देने पर 0.5 की नेगेटिव मार्किंग होगी।

उम्मीदवार जो एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा 2022-23 के लिए उपस्थित होने जा रहे हैं, वे एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा का परीक्षा पैटर्न नीचे देख सकते हैं।

- SSC CGL टियर -1 परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जाएगी।

- परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप  के मल्टीचॉइस प्रश्नों में होगी।

- एसएससी सीजीएल 2022 प्रश्न  इंग्लिश कंप्रीहेंशन सेक्शन को छोड़कर इंग्लिश और हिंदी दोनों में सेट किए जाएंगे।

-प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.5 की नेगेटिव मार्किंग होगी।

आयोग उन उम्मीदवारों को टियर 1 परीक्षा के लिए एसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड 2022 जारी करेगा, जिन्होंने सफलतापूर्वक अपना एसएससी सीजीएल आवेदन फॉर्म 2022-23 जमा किया था। उम्मीदवार संबंधित एसएससी आधिकारिक क्षेत्रीय वेबसाइट्स पर एसएससी सीजीएल टियर 1 एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड कर सकेंगे।

उम्मीदवारों को ऑनलाइन एसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड 2022-23 डाउनलोड करना होगा और इसे परीक्षा केंद्र पर लाना होगा। बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र पर एंट्री नहीं दी जाएगी। एसएससी सीजीएल टियर 1 एडमिट कार्ड 2022-23 के साथ, उन्हें किसी भी वेलिड फोटो आईडी प्रूफ की एक फोटोकॉपी लानी होगी और वेरिफिकेशन पर्पस के लिएओरिजनल डॉक्यूमेंट्स भी लाने होंगे।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें