Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC CGL Result 2020 date : ssc Combined Graduate Level Exam 2020 2021 result Tier I result date released

SSC CGL Result 2020 date : इस दिन जारी होगा एसएससी सीजीएल टियर-1 परीक्षा का रिजल्ट

SSC CGL Result 2020 date : कर्मचारी चयन अयोग (एसएससी) की कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल ( सीजीएल ) परीक्षा 2020 के टियर-1 स्टेज का रिजल्ट 11 दिसंबर 2021 को जारी होगा। परीक्षा परिणाम की तिथि की घोषणा...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 8 Sep 2021 04:52 PM
share Share
Follow Us on

SSC CGL Result 2020 date : कर्मचारी चयन अयोग (एसएससी) की कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल ( सीजीएल ) परीक्षा 2020 के टियर-1 स्टेज का रिजल्ट 11 दिसंबर 2021 को जारी होगा। परीक्षा परिणाम की तिथि की घोषणा एसएससी ने मंगलवार को की। एसएससी सीजीएल 2020 टियर-1 परीक्षा का आयोजन 13 अगस्त से 24 अगस्त के बीच हुआ था। इस परीक्षा के लिए 19,93,680 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। मध्य क्षेत्रीय कार्यालय के 465430 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। एसएससी सीजीएल 2020 के जरिए 7320 रिक्तियों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाना है। भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों, संगठनों में रिक्त पड़े ग्रुप बी और ग्रुप सी स्तरीय पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाती है।

चयन प्रक्रिया
चयन टीयर-1, टीयर-2, टीयर-3, टीयर-4 परीक्षाओं में प्रदर्शन के आधार पर होगा। टीयर-1 और टीयर-2 कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम होगा। टीयर-3 पेन पेपर मोड (डिस्क्रिप्टिव) से होगा। वहीं टीयर-4 स्किल टेस्ट (कंप्यूटर दक्षता परीक्षा या डाटा एंट्री टेस्ट) होगा।

एसएससी की अन्य भर्ती परीक्षाओं के परिणाम की तिथि
CHSL 2020 टियर-1 का परिणाम - 30 नवंबर 2021
CHSL 2018 फाइनल रिजल्ट - 30 सितंबर 2021
CHSL 2019 टियर-2 रिजल्ट - 30 सितंबर 2021
SI दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ पीईटी पीएसटी रिजल्ट - 30 सितंबर 2021
जेएचटी, जेएसटी 2020 फाइनल रिजल्ट - 31 अक्टूबर 2021
दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2020 फाइनल रिजल्ट - 31 अक्टूबर 2021
जेई भर्ती 2019 पेपर-2 रिजल्ट - 30 नवंबर 2021

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें