SSC CGL Result 2020-2021 : जारी हुआ एसएससी सीजीएल टियर-1 रिजल्ट, यहां देखें Direct Link
SSC CGL Result 2020 declared : कर्मचारी चयन अयोग (एसएससी) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल ( सीजीएल ) परीक्षा 2020 के टियर-1 स्टेज का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी ssc.nic.in पर अपना परिणाम चेक कर सकते...
SSC CGL Result 2020 declared : कर्मचारी चयन अयोग (एसएससी) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल ( सीजीएल ) परीक्षा 2020 के टियर-1 स्टेज का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी ssc.nic.in पर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। एसएससी सीजीएल 2020 टियर-1 परीक्षा का आयोजन 13 अगस्त से 24 अगस्त के बीच हुआ था। इस परीक्षा के लिए 19,93,680 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। मध्य क्षेत्रीय कार्यालय के 465430 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। एसएससी सीजीएल 2020 के जरिए 7320 रिक्तियों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाना है। भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों, संगठनों में रिक्त पड़े ग्रुप बी और ग्रुप सी स्तरीय पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाती है।
एसएससी सीजीएल टियर-1 एग्जाम कई शिफ्टों में आयोजित किया गया था, ऐसे में उम्मीदवारों के मार्क्स को नॉर्मलाइज्ड किया गया है। टियर-1 के मार्क्स के आधार उम्मीदवारों को कैटेगरी वाइज टियर-2 और टियर-3 परीक्षाओं के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर और असिस्टेंट अकाउंट्स ऑफिसर (लिस्ट-1), जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर (जेसीओ) (लिस्ट 2) और अन्य सभी पदों के लिए (लिस्ट 3) के लिए अलग-अलग कटऑफ जारी की है।
पास उम्मीदवारों को अब एसएससी सीजीएल टियर-2 में बैठना होगा। टियर-2 का एग्जाम 28 जनवरी 29 जनवरी 2022 और टियर-3 6 फरवरी 2022 को होना है। इसके एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से तीन से सात दिन पहले जारी किए जाएंगे।
लिस्ट- 1
लिस्ट 3
एसएससी सीजीएल टियर-1 में सफल और असफल उम्मीदवारों के मार्क्स 3 दिसंबर को जारी किए जाएंगे। मार्क्स के साथ फाइनल आंसर-की भी जारी की जाएगी। उम्मीदवार 24 दिसंबर तक अपने मार्क्स चेक कर सकेंगे।म
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।