SSC CGL Notification 2020 : इस दिन जारी होगा एसएससी सीजीएल नोटिफिकेशन, केंद्र सरकार में निकलेंगी बंपर भर्तियां
SSC CGL Notification 2020 : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) अब 29 दिसंबर को कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल ( एसएससी सीजीएल 2020 ) का नोटिफिकेशन जारी करेगा। पहले यह 21 दिसंबर को जारी होने वाला था। भारत सरकार के...
SSC CGL Notification 2020 : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) अब 29 दिसंबर को कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल ( एसएससी सीजीएल 2020 ) का नोटिफिकेशन जारी करेगा। पहले यह 21 दिसंबर को जारी होने वाला था। भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों, संगठनों में रिक्त पड़े ग्रुप बी और ग्रुप सी के पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाती है। इसके लिए ग्रेजुएशन न्यूनतम योग्यता मांगी जाती है। इच्छुक उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर 29 दिसंबर का इसका नोटिफिकेशन चेक कर सकेंगे।
पिछली बार एसएससी सीजीएल 2019 के जरिए करीब 9500 वैकेंसी निकाली गई थीं। इसमें सबसे अधिक वैकेंसी (2159 वैकेंसी) सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्स एंड कस्टम (सीबीआईसी) में इंस्पेक्टर (सेंट्रल एक्साइज) के पदों पर थी। सेंट्रेल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स (सीबीडीटी) में टैक्स असिस्टेंट की 1456, कंट्रोलर जनरल ऑफ अकाउंट्स में अकाउंटेंट/जूनियर अकाउंटेंड की 678, रजिस्ट्ररार जनरल ऑफ इंडिया में स्टैटिकल इंवेस्टिगेटर ग्रेड II की 840 वैकेंसी, ऑफिस अंडर कंट्रोलर जनरल ऑफ डिफेंस अकाउंट में ऑडिटर की 509 वैकेंसी थी। देखना होगा इस बार किस पद पर कितनी वैकेंसी निकलती है।
इस भर्ती के लिए वैकेंसी डिटेल नोटिफिकेसन के बाद जारी की जाएगी।
इस भर्ती के लिए चयन SSC CGL Exam 2021 (Tier-I), Tier 2, Tier 3 और Tier 4 परीक्षा के बाद होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।