SSC के 26,053 पदों के लिए जल्द भरें फॉर्म, हाथ से न जाने दें सरकारी नौकरी का मौका
अगर आपने कक्षा 10वीं पास की है या फिर आप ग्रेजुएट हैं और सरकारी नौकरी के लिए एक अच्छा मौका तलाश रहे हैं। तो हम आपको बता दें, SSC CGL और SSC MTS की भर्ती परीक्षा के लिए अभी भी आवेदन की प्रक्रिया चल र
Government Jobs in SSC: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने केंद्र सरकार के तहत 26,053 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। जिस पर वर्तमा में आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। एसएससी ने कक्षा 10वीं पास और डिग्री होल्डर दोनों के लिए भर्तियां निकाली है। अगर आप एक सरकारी नौकरी चाहते हैं, तो ये मौका हाथ से न जानें दें। बता दें, इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख नजदीक है। आइए जानते हैं भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी के बारे में।
SSC CGL में ग्रुप B और C के 17,727 पदों पर भर्ती
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आज, 24 जून को एसएससी सीजीएल का नोटिफिकेशन जारी किया था। योग्य उम्मीदवार संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा, 2024 के लिए एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। SSC CGL ग्रुप बी और ग्रुप सी के पदों के सभी पदों के लिए वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री ली हो।
आवेदन करने की आखिरी तारीख
SSC CGL 2024 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 24-06-2024 से शुरू हुई थी और फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 24-07-2024 है।
जानें- कैसे होगा चयन
SSC CGL 2024 के लिए उम्मीदवारों का चयन भर्ती परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। जिसमें टियर-I और टियर-II (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) शामिल है। इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा
20 साल से 32 साल तक होनी चाहिए।
SSC- MTS,हवलदार के 8326 पदों पर भर्ती
कर्मचारी चयन आयोग ने कक्षा 10वीं पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए भी एक शानदार भर्ती निकली है। जिसके माध्यम एमटीएस और हवलदार के 8326 पदों को भरा जाएगा। अगर आपने अभी तक इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं किया है, तो जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर फॉर्म भर लें, क्योंकि फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई निर्धारित की गई है। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, एमटीएस की 4887 और हवलदार की 3439 के पदों पर भर्ती निकाली गई है।
आवेदन करने की आखिरी तारीख
SSC- MTS,हवलदार के 8326 पदों पर फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 31-07-2024 है।
कैसे होगा चयन
इस भर्ती परीक्षा के लिए भी उम्मीदवारों को चयन टियर-I और टियर-II (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) के जरिए किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।