SSC CGL final result 2018 : एसएससी सीजीएल फाइनल रिजल्ट ssc.nic.in पर जारी, जानें क्या रही कट-ऑफ
SSC CGL final result 2018 : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने गुरुवार को सीजीएल 2018 भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया। परीक्षार्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर...
SSC CGL final result 2018 : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने गुरुवार को सीजीएल 2018 भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया। परीक्षार्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। नियुक्ति के लिए कुल 11103 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है। इनमें 5703 अनारक्षित श्रेणी के हैं। 2867 ओबीसी, 1690 एससी, 845 एसटी कोटो से हैं।
आयोग की ओर से जारी परिणाम के अनुसार 48 अभ्यर्थियों को टियर-3 में सफल होने के बाद भी अंतिम चयन में शामिल नहीं किया गया है। इन अभ्यर्थियों ने उत्तर पुस्तिका पर हस्ताक्षर नहीं किया था। आठ अभ्यर्थियों का परिणाम अनुचित साधन के उपयोग के चलते रोक दिया गया है। सफल अभ्यर्थियों के अंक 16 अप्रैल तक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। अभ्यर्थी 16 से 30 अप्रैल के बीच अपने अंक देख सकते हैं।
एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा का आयोजन 4 जून से 9 जून 2019 के बीच हुआ था। सफल अभ्यर्थियों को टियर-II में बैठने का मौका मिला। टियर-II 11 सितंबर से 13 सितंबर 2019 के बीच हुआ। टियर-III 29 दिसंबर 2019 को हुआ और इसके नतीजे 30 सितंबर 2020 को जारी हुए।
इसके बाद दिसंबर में स्किल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया संपन्न कराई गई।
यहां देखें कटऑफ
SSC CGL 2018 final result: यूं करें चेक
- ssc.nic.in पर जाएं।
- SSC CGL Final Result 2018 लिंक पर क्लिक करें।
- पीडीएफ फाइल खुलने पर अपने रोल नंबर से रिजल्ट चेक करें।
एसएससी सीजीएल भर्ती परीक्षा 2018 का आयोजन केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े 11271 पदों को भरने के लिए किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।