SSC CGL Exam Analysis 2022 Tier 1: ऐसी रही शिफ्ट 1 की परीक्षा, जानें- कौनसा सेक्शन था मुश्किल, पढ़ें एनालिसिस
SSC CGL Tier 1 Exam 2022: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने आधिकारिक वेबसाइटट ssc.nic.in पर कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) टियर 1 परीक्षा आज से शुरू हो गई है। आज परीक्षा का पहला दिन है। ये परीक्षा 13 दिसंबर
SSC CGL Tier 1 Exam 2022: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने आधिकारिक वेबसाइटट ssc.nic.in पर कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) टियर 1 परीक्षा आज से शुरू हो गई है। आज परीक्षा का पहला दिन है। ये परीक्षा 13 दिसंबर तक चलेगी। जो उम्मीदवार आज परीक्षा में शामिल हुए हैं, आईए जानते हैं, कैसी रही परीक्षा। यहां पढ़ें पेपर का पूरा एनालिसिस।
आयोग आने वाले दिनों में टीयर I आंसर की जारी करेगा। तब तक, उम्मीदवार चयन की संभावना निर्धारित करने के लिए एसएससी सीजीएल परीक्षा के परीक्षा एनालिसिस को चेक कर सकते हैं। साथ ही, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एसएससी सीजीएल टीयर I परीक्षा 2022 की आंसर की और परिणामों से संबंधित लेटेस्ट अपडेट के लिए नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट देखें।
ऐसा था परीक्षा का पैटर्न
SSC CGL परीक्षा एक घंटे तक चली। जिसमें जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन से 25-25 ऑब्जेक्टिव स्टाइल के प्रश्न पूछे गए। उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक और प्रत्येक गलत उत्तर देने पर 0.5 की नेगेटिव मार्किंग होगी।
क्या कठिन थी परीक्षा?
SSC CGL परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले सभी उम्मीदवारों ने शेयर किया है कि समग्र परीक्षा का स्तर आसान था। सेक्शन वाइज लेवल और टियर I परीक्षा में अच्छे प्रयासों को समझने के लिए यहां डालें नजर
जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग- आसान
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड - आसान
जनरल अवेयरनेस - ना मुश्किल, ना आसान। ये सेक्शन बैलेंस था।
इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन- आसान
आइए जानते हैं सेक्शन वाइज एनालिसिस
उम्मीदवारों के फीडबैक के अनुसार, टीयर I परीक्षा में पूछे गए प्रश्न आसान स्तर के थे। एसएससी सीजीएल परीक्षा का टीयर I सेक्शन वाइज विश्लेषण नीचे दिया गया है।
जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग
रीजनिंग में पूछे गए प्रश्नों का कुल स्तर आसान था। कोडिंग-डिकोडिंग, ब्लड रिलेशंस और एनालॉजी में पूछे गए सवाल आसान थे।
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड में पूछे गए प्रश्नों का स्तर आसान था। इसमें टाइम एंड वर्क, डाटा इंटरप्रेटेंशन , नंबर सिस्टम जैसे प्रश्न पूछे गए थे।
जनरल अवेयरनेस
जनरल अवेयरनेस में पूछे गए प्रश्नों का स्तर आसान से मध्यम था। अभ्यर्थियों के फीडबैक के अनुसार करेंट अफेयर्स पिछले आठ महीने का था।
इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन
अंग्रेजी भाषा में पूछे गए प्रश्नों का स्तर आसान था। इसमें Synonyms & Antonyms,एक्टिव एंड पसिव वॉइस, क्लोज टेस्ट, स्पेलिंग करेक्शन जैसे प्रश्न पूछे गए थे।
कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) परीक्षा ग्रुप 'बी' और ग्रुप 'सी' के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जा रही है - इंस्पेक्टर/ सब-इंस्पेक्टर, ऑडिटर, अकाउंटेंट/ जूनियर अकाउंटेंट, सीनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट/ अपर डिवीजन क्लर्क, टैक्स असिस्टेंट, अपर डिवीजन क्लर्क (यूडीसी), असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, जूनियर स्टैटिकल ऑफिसर समेत कई पदों पर भर्ती की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।