Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC CGL Exam Tier 1 Analysis 2022 2nd December know which section was difficult and Easy

SSC CGL Exam Tier 1: ऐसी रही दूसरे दिन की फर्स्ट शिफ्ट की परीक्षा, ये सेक्शन रहे आसान

SSC CGL Exam Analysis 2022 Tier 1: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 2 दिसंबर, 2022 को एसएससी सीजीएल परीक्षा आयोजित की थी। टीयर I परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों ने परीक्षा के बारे में अपनी समीक

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 2 Dec 2022 04:01 PM
share Share
Follow Us on

SSC CGL Exam Analysis 2022 Tier 1: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 2 दिसंबर, 2022 को एसएससी सीजीएल परीक्षा आयोजित की थी। टीयर I परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों ने परीक्षा के बारे में अपनी समीक्षा और प्रतिक्रिया दी है। इस प्रकार, प्रयासों की अच्छी संख्या और टियर-I परीक्षा के अपेक्षित कट-ऑफ अंकों से परिचित होने के लिए एसएससी सीजीएल परीक्षा विश्लेषण की जांच करना महत्वपूर्ण है।

SSC CGL Tier 1 Exam 2022: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने आधिकारिक वेबसाइटट ssc.nic.in पर कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) टियर 1 परीक्षा का आज दूसरा दिन है।  ये परीक्षा 13 दिसंबर तक चलेगी। जो उम्मीदवार आज परीक्षा में शामिल हुए हैं, आईए जानते हैं, कैसी रही पहले शिफ्ट की परीक्षा। यहां पढ़ें पेपर का पूरा एनालिसिस।

ऐसा था परीक्षा का पैटर्न

SSC CGL परीक्षा एक घंटे तक चली। जिसमें जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन से 25-25 ऑब्जेक्टिव स्टाइल के प्रश्न पूछे गए। उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक और प्रत्येक गलत उत्तर देने पर 0.5 की नेगेटिव मार्किंग होगी।

क्या कठिन थी परीक्षा?

SSC CGL परीक्षा का प्रयास करने वाले उम्मीदवार की प्रतिक्रिया के अनुसार, पूरी परीक्षा आसान से मध्यम स्तर की थी। जानें- परीक्षा के प्रत्येक सेक्शन का ऐसा रहा कठिनाई का स्तर।

जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग- आसान
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड - आसान से मध्यम
जनरल अवेयरनेस - आसान से मध्यम
इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन-  ये सेक्शन बैलेंस था।

आइए जानते हैं सेक्शन वाइज एनालिसिस

उम्मीदवारों के फीडबैक के अनुसार, टीयर I परीक्षा में पूछे गए प्रश्न आसान स्तर के थे। एसएससी सीजीएल परीक्षा का टीयर I सेक्शन वाइज विश्लेषण नीचे दिया गया है।

जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग

रीजनिंग में पूछे गए प्रश्न आसान स्तर के थे। इसमें Syllogism, कोडिंग- डिकोडिंग, ब्लड रिलेशन से जुड़े प्रश्न पूछे गए थे।

क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड

क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड में पूछे गए प्रश्नों का स्तर आसान से मध्यम था।  इसमें एलजेब्रा, परसेंटेज, ट्रिग्नोमेट्री ,एवरेज, ज्योमेट्री से जुड़े प्रश्न पूछे गए थे
जनरल अवेयरनेस

जनरल अवेयरनेस में पूछे गए प्रश्नों का स्तर मध्यम स्तर का था। उम्मीदवारों की समीक्षा के अनुसार, परीक्षा में पूछे गए करेंट अफेयर्स पिछले आठ महीनों के थे। करेंट अफेयर में ज्योग्राफी, साइंस, डांस, हिस्ट्री, त्योहार से जुड़े प्रश्न पूछे गए थे।

इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन

इंग्लिश लैंग्वेज में पूछे गए प्रश्नों का स्तर मध्यम था। इसमें एरर स्पोटिंग, स्पेलिंग करेक्शन, Idioms, Para Jumbles जैसे प्रश्न पूछे गए थे।

बता दें, आयोग जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर सभी शिफ्ट के लिए सीजीएल टीयर I आंसर की भी जारी करेगा।

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें