Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC CGL Exam 2022: Application for Combined Graduate Level Examination started in Staff Selection Commission 20000 posts will be recruited

SSC CGL Exam 2022: कर्मचारी चयन आयोग में कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा के आवेदन शुरू, 20 हजार पदोंं पर होगी भर्ती

कर्मचारी चयन आयोग की कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2022 के लिए के लिए ऑनलाइन आवेदन आज से शुरू गए है। एसएससी सीजीएल 2022 में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अब ऑनलाइन

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 17 Sep 2022 10:15 PM
share Share

SSC CGL Exam 2022: कर्मचारी चयन आयोग की कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2022 (SSC CGLE 2022) के लिए ऑनलाइन आवेदन आज से शुरू गए हैं। एसएससी सीजीएल 2022 में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अब ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एसएससी की ओर से इस संबंध में शनिवार, 17 सितंबर 2022 को देर शाम विस्तृत नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया। एसएससी सीजीएल परीक्षा 2022 के जरिए केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों व संस्थानों में ग्रूप बी और सी के करीब 20 हजार पदों पर योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी। अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन करने से पहले पूरा भर्ती नोटिफिकेशन और आवेदन शर्तें जरूर पढ़ लें। अभ्यर्थी यहां नीचे दिया जा रहे डायरेक्ट लिंक पर भी एसएससी सीजीएल परीक्षा 2022 का नोटिफिकेशन देख सकते हैं।


एसएससी सीजीएल परीक्षा 2022 की आवेदन की प्रक्रिया की महत्वपू्र्ण तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 17-09-2022 
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि-  08-10-2022
 आवेदन की रशीद प्राप्त करने की लास्ट डेट- 08-10-2022 (23:00)
 ऑफलाइन आवेदन शुल्क चालान जनरेट करने की अंतिम तिथि- 08-10-2022 (23:00)
ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि- 09-10-2022 (23:00)
चालान के जरिए फीस जमा कराने की लास्ट डेट -10-10-2022

एसएससी सीजीएल टीयर-I परीक्षा की संभावित तिथि - दिसंबर 2022
टीयर -II परीक्षा की तिथि बाद में घोषित की जाएगी।


रिक्त पदों की संख्या - लगभग 20,000

आयु सीमा :
कुछ पदों कि लिए आयु सीमा 18 से 27 वर्ष, कुछ पदों के लिए 18 से 30 और कुछ के लिए 18 से 32 वर्ष तय की गई है। एससी, एसटी वर्ग को आयु सीमा में 5 वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी। 

आवेदन योग्यता: सभी पदों के लिए आवेदन योग्यता अलग-अलग है। हालांकि एसएससी सीजीएल में किसी भी मान्यता प्राप्स संस्थान या विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री रखने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन:
एसएससी सीजीएल परीक्षा 2022 के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को एसएससी की वेबसाइट ssc.nic.in पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा (यदि पहले से रजिस्ट्रेशन नहीं है)। इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड के साथ लॉगइन करके के एसएससी सीजीएल परीक्षा 2022 के लिए आवेदन किए जा सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन से पहले पासपोर्ट साइट की रंगीन स्कैन्ड फोटो (20kb to 50) अपने पास जरूर रखें। अधिक जानकारी के लिए आगे पीडीएफ में देखिए पूरा नोटिफिकेशन या आयोग की वेबसाइट भी विजिट कर सकते हैं।
 

चयन प्रकिया:
चयन टीयर-1, टीयर-2, टीयर-3, टीयर-4 परीक्षाओं में प्रदर्शन के आधार पर होगा। टीयर-1 और टीयर-2 कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम होगा। टीयर-3 पेन पेपर मोड (डिस्क्रिप्टिव) से होगा। वहीं टीयर-4 स्किल टेस्ट (कंप्यूटर दक्षता परीक्षा या डाटा एंट्री टेस्ट) होगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें