SSC CGL Exam 2021: एसएससी कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन ssc.nic.in पर 23 दिसंबर से होंगे शुरू, अप्रैल में एग्जाम
SSC CGL Exam 2021: कर्मचारी चयन आयोग की (एसएससी) कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2021 (CGL 2021) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 23 दिसंबर से आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in पर शुरू होगा। एसएससी की ओर से जारी...
SSC CGL Exam 2021: कर्मचारी चयन आयोग की (एसएससी) कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2021 (CGL 2021) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 23 दिसंबर से आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in पर शुरू होगा। एसएससी की ओर से जारी संभावित परीक्षा कैलेंडर 2021-22 के अनुसार सीजीएल परीक्षा टीयर-1 का आयोजन अप्रैल में किया जाएगा।
एसएससी सीजीएल परीक्षा देश की सबसे बड़ी उन प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक है जिसके लिए न्यूनतम योग्यता स्नातक है। एसएससी परीक्षा 2021-22 कैलेंडर एसएससी की वेबसाइट ssc.nic.in पर उपलब्ध है।
एसएससी सीजीएल परीक्षा के जरिए भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों व संस्थानों में ग्रुप-बी और ग्रुप-सी के पदों पर भर्ती की जाती है।
परीक्षा में सफल होने वाले जिन अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाता है उन्हें संबंधित दस्तावेज/मार्कशीट स्नातक तीनों साल के प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने होते हैं। जो अभ्यर्थी संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने में असफल होंगे उनका अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जाएगा।
एसएससी सीजीएल पदों पर सीबीटी परीक्षा, व्याख्यात्मक परीक्षा व स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।