Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC CGL Answer Key: Staff Selection Commission released the final answer of CGL Tier-II exam marks and question paper also out

SSC CGL Answer Key: कर्मचारी चयन आयोग ने सीजीएल टीयर-II परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी, मार्क्स और प्रश्नपत्र भी आउट

SSC CGL 2023: एसएससी सीजीएल टीयर-II परीक्षा की फाइनल आंसर की आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी कर दी गई है। अभ्यर्थी फाइनल आंसर की के साथ ही प्रश्नपत्र व अपने मार्क्स भी चेक कर सकते हैं।

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 17 Dec 2023 10:20 AM
share Share

SSC CGL Answer Key: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी सीजीएल 2023 टीयर-II परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी कर दी है। जिन अभ्यर्थियों ने एसएससी कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2023 (सीजीएल 2023) में भाग लिया हो वे आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर टीयर दो परीक्षा की फाइनल आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। इस संबंध में आयोग की वेबसाइट पर जारी सूचना देखी जा सकती है। अभ्यर्थी यहां दिए जा रहे डायरेक्ट लिंक पर भी एसएससी का नोटिस जारी किया जा सकता है।

एसएससी सीजीएल टीयर-II का संशोधित फाइनल रिजल्ट 6 दिसंबर 2023 को जारी किया गया था। अब अभ्यर्थी अपनी फाइनल आंसर की को डाउनलोड कर प्रिंटआउट ले सकते हैं। फाइनल आंसर की के साथ संबंधित प्रश्नपत्र भी आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं। अभ्यर्थी फाइनल आंसर की अपने रोल रंबर और पासवर्ड के जरिए लॉगइन करके डाउनलोड  कर सकते हैं। एसएससी सीजीएल 2023 टीयर-II की फाइनल आंसर की अभ्यर्थी 16 दिसंबर से 5 जनवरी 2024 तक डाउनलोड कर सकते हैं।

SSC CGL Tier-II Final Answer Key Notice

एसएससी सीजीएल 2023 टीयर-II की फाइनल आंसर की ऐसे डाउनलोड करें:

  • अभ्यर्थी यहां दिए जा रहे आसान स्टेप्स से अपनी फाइनल आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।
  • बीपीएससी की ऑफिशियलव वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
  • डैशबोर्ड पर जाकर अपने रोल नंबर/रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगइन करें।
  • होम पेज पर दिख रहे लिंक एसएससी सीजीएल टीयर-II की फाइनल आंसर की पर क्लिक करें।
  • अब पीडीएफ फाइल खुलेगी जिसमें अभ्यर्थी अपनी आंसर की चेक कर सकेंगे।
  • साथ ही सीजीएल परीक्षा का प्रश्नपत्र भी चेक कर सकेंगे।
  • प्रश्नपत्र व आंसर की डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लेकर कर रख लें।

एसएससी सीजीएल में सफल हुए और असफल हुए अभ्यर्थियों के मार्क्स भी वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए गए हैं। अभ्यर्थी अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड के जरिए आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड  कर सकते हैं। एसएससी सीजीएल से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए एसएससी की वेबसाइट देख सकते हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें