SSC CGL में पहले दिन गणित से कम पूछे सवाल, रिजनिंग ने उलझाया, आधों ने छोड़ी परीक्षा
SSC CGL Exam 2022 : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की संयुक्त स्नातक स्तरीय भर्ती (सीजीएल) 2022 की टियर-1 परीक्षा गुरुवार से शुरू हो गई। पहले दिन 48.75 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की संयुक्त स्नातक स्तरीय भर्ती (सीजीएल) 2022 की टियर-1 परीक्षा गुरुवार से शुरू हो गई। पहले दिन 48.75 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। पहली पाली की परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों ने बताया कि दस से ग्यारह प्रश्न गणित के पूछे गए थे। इसमें तीन प्रश्न कैलकुलेटेड थे। बाकी पिछली परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्नों की अपेक्षा सरल रहे। वहीं, अंग्रेजी से सामान्य प्रश्न पूछे गए थे। रिजनिंग के दो-तीन प्रश्नों ने उलझाया। रिजनिंग में स्टैटिक्स और करंट से दो-दो प्रश्न पूछे गए थे। बाकी इतिहास, भूगोल और हिन्दी विषय से जुड़े प्रश्न थे। यह परीक्षा 13 दिसंबर तक चलेगी।
यूपी और बिहार के 17 जिलों में 67 केंद्र बनाए गए हैं। पहले दिन यूपी और बिहार के 92,466 अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होना था। गुरुवार को चार पाली में परीक्षा कराई गई। चारों पाली में अधिकतर केंद्रों पर आधे से कम अभ्यर्थी उपस्थित रहे। यूपी में 67,477 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 31,455 और बिहार में 24,989 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 13,631 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। सबसे अधिक पटना में 57.28 प्रतिशत और सबसे कम बरेली में 41.78 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।
इस परीक्षा के लिए यूपी और बिहार के कुल 9,23,028 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। इसके जरिए केंद्र सरकार के विभागों में लगभग 20 हजार पदों पर नियुक्ति होंगी। देश भर से करीब 31 लाख युवाओं ने इस भर्ती का फॉर्म भरा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।