Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC CGL: 7108 posts will be recruited in SSC CGL 2020

SSC CGL : सीजीएल 2020 में 7108 पदों पर होगी भर्ती

कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम (सीजीएलई) 2020 के जरिए केंद्र सरकार के 45 विभिन्न कार्यालयों में कुल 7108 पदों पर भर्ती की जाएगी। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) इसी सप्ताह इस भर्ती का अंतिम परिणाम जारी कर सक

Anuradha Pandey संवाददाता, प्रयागराजWed, 26 Oct 2022 07:55 AM
share Share
Follow Us on

SSC CGL exam 2022: कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम (सीजीएलई) 2020 के जरिए केंद्र सरकार के 45 विभिन्न कार्यालयों में कुल 7108 पदों पर भर्ती की जाएगी। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) इसी सप्ताह इस भर्ती का अंतिम परिणाम जारी कर सकता है। परिणाम से पहले आयोग ने अपनी वेबसाइट पर पदों की अंतिम संख्या जारी की है। सूची के अनुसार 7108 पदों में से अनारक्षित वर्ग के 2924, ओबीसी 1871, अनुसूचित जाति 1047, अनुसूचित जनजाति 524 और ईडब्ल्यूएस वर्ग के तहत 742 पद हैं।

सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एंड कस्टम्स में सर्वाधिक 2533 पदों पर भर्ती होगी। इनमें इंस्पेक्टर सेंट्रल एक्साइज के 1258 (382 अनारक्षित, 435 ओबीसी, 202 एससी, 104 एसटी व 135 ईडब्ल्यूएस), इंस्पेक्टर प्रिंवेंटिव ऑफिसर के 878, टैक्स असिस्टेंट के 364 और इंस्पेक्टर एग्जामिनर के 33 पद शामिल हैं। सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस में 1307 पद शामिल हैं।

इनमें इंस्पेक्टर प्रिंवेंटिव ऑफिसर के 1090 (388 अनारक्षित, 195 ओबीसी, 137 एससी, 68 एसटी व 90 ईडब्ल्यूएस) पद जबकि इंस्पेक्टर इनकम टैक्स के 217 पद शामिल हैं। भारत के नियंत्रक एवं महा लेखा परीक्षक कार्यालय में ऑडिटर सी के 500 और डिविजनल एकाउंटेंट के 400 पद हैं। केंद्रीय संचार मंत्रालय के अधीन डाक विभाग में 458 जबकि सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय में जूनियर सांख्यिकी अधिकारी के 401 पदों पर भर्ती की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें