Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC CGL 2023: SSC CGL final result released check at ssc nic in check cut off

SSC CGL 2023 : एसएससी सीजीएल का फाइनल रिजल्ट जारी, ssc.nic.in पर करें चेक, देखें कटऑफ

SSC CGL : कर्मचारी चयन आयोग ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) 2023 परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी टियर-2 का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। टियर-1 का

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 5 Dec 2023 10:55 AM
share Share

कर्मचारी चयन आयोग ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) 2023 परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी टियर-2 का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। टियर-1 का रिजल्ट 19 सितंबर 2023 को जारी हुआ था। इसके बाद टियर-2 की परीक्षा 26 अक्टूबर 2023 व 27 अक्टूबर 2023 को हुई थी। 

टियर 2 परीक्षा के पेपर 1 के सेक्शन 1 और 2 में अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के आधार पर सेक्शन 2 या कंप्यूटर ज्ञान परीक्षण (सीकेटी) और डेटा एंट्री स्पीड टेस्ट (डीईएसटी) के मूल्यांकन के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था (स्टैटिस्टिकल इनवेस्टिगेटर ग्रेड-II को छोड़कर )। आयोग ने कहा कि जो उम्मीदवार सेक्शन 1 + सेक्शन 2 में उत्तीर्ण नहीं हुए, वे सेक्शन 3 के मूल्यांकन के लिए पात्र नहीं थे।

एसआई ग्रेड 2 पद को छोड़कर कुल 39,273 उम्मीदवार मूल्यांकन के लिए उपलब्ध थे।

कुल 7,859 उम्मीदवारों को एसएससी सीजीएल 2023 में अनंतिम रूप से शॉर्टलिस्ट किया गया है।

देखें कटऑफ- सीजीएल 2023 कटऑफ

उच्चतम एवं निम्नतम कटऑफ
यूआर श्रेणी

उच्चतम - 338 (एईओ-ईडी)
न्यूनतम - 302 (यूडीसी-परमाणु ऊर्जा)

ओबीसी श्रेणी
उच्चतम - 329 (एएसओ-एमईए)
न्यूनतम - 301 (टीए-सीबीआईसी)

ईडब्लूएस श्रेणी
उच्चतम - 331 (एएसओ-ईसी)
न्यूनतम - 301 (टीए-सीबीआईसी)

एससी वर्ग
उच्चतम - 311 (एएसओ-एमईए और एमईआईटीवाई)
न्यूनतम - 284 (टीए-सीबीआईसी)

एसटी वर्ग
उच्चतम - 307 (एएसओ-एमईए)
न्यूनतम - 276 (टीए-सीबीआईसी)

एसएससी सीजीएल 2023 के तहत 8415 पदों पर भर्ती होनी है। कुल 8415 पदों में मंत्रालय वित्त के अधीन केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड में इंस्पेक्टर के सर्वाधिक 2389 पद हैं। इनमें अनारक्षित वर्ग के 1197, अनुसूचित जाति 430, अनुसूचित जनजाति 202, ओबीसी 364 और ईडब्ल्यूएस के 196 पद हैं। सीजीएल 2023 के लिए 24,74,030 आवेदन मिले थे।  भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों, संगठनों में रिक्त पड़े ग्रुप बी और ग्रुप सी स्तरीय पदों पर भर्ती के लिए सीजीएल परीक्षा आयोजित की जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें