Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC CGL 2022 registration on sscnicin check documents

SSC CGL 2022: नजदीक है आवेदन की आखिरी तारीख, जल्द भरें फॉर्म

SSC CGL 2022 Exam: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) 8 अक्टूबर को कंबाइंड लेवल ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन (CGL) के लिए आवेदन विंडो बंद कर देगा। इच्छुक उम्मीदवारों को अंतिम समय की भीड़ से बचने के लिए समय सीमा पर

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 3 Oct 2022 10:27 PM
share Share

SSC CGL 2022 Exam: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) 8 अक्टूबर को कंबाइंड लेवल ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन  (CGL) के लिए आवेदन विंडो बंद कर देगा। इच्छुक उम्मीदवारों को अंतिम समय की भीड़ से बचने के लिए समय सीमा पर या उससे पहले ssc.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं।

बता दें, ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर, 2022 को रात 11 बजे तक है। रात 11 बजे के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। 9 अक्टूबर की रात 11 बजे तक ऑनलाइन फीस जमा की जा सकेगी। इस भर्ती के लिए के लिए चालान के माध्यम से 10 अक्टूबर तक फीस जमा होगी। ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि संशोधन के लिए वेबसाइट 12 से 13 अक्टूबर की रात 11 बजे तक खुलेगी।   SSC CGL 2022 पद के लिए, उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी, 2022 तक कम से कम 18-20 वर्ष और अधिकतम 30-32 वर्ष होनी चाहिए।

SSC CGL 2022: ऐसे करना है आवेदन

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  ssc.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2- एसएससी होमपेज दिखाई देगा जहां आप अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज कर सकते हैं, कैप्चा को हल कर लॉग इन कर सकते हैं।

स्टेप 3- लॉग इन करने के बाद,  अब  "Apply Now button-SSC CGL" पर क्लिक करें।

स्टेप 5-  एसएससी सीजीएल परीक्षा टैब पर जाएं और  "Apply Now" बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 6-  इसके बाद, आपको एसएससी सीजीएल परीक्षा आवेदन फॉर्म पर ले जाया जाएगा, आप सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स और डिटेल्स भर सकते हैं, और अपना परीक्षा केंद्र चुन सकते हैं।

स्टेप 7-  जमा करने से पहले सुनिश्चित करें कि दिए गए डिटेल्स और डॉक्यूमेंट्स सही है या नहीं।। फाइनल सबमिशन के बाद, एसएससी आपको डिटेल्स बदलने का मौका नहीं मिलेगा।

स्टेप 8- आप आगे बढ़ सकते हैं और एसएससी मानदंडों की आवश्यकता के अनुसार फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड करें।

स्टेप 9- एक बार सभी डिटेल्स भरने के बाद, आप ऑनलाइन आवेदन फीस का भुगतान करके आवेदन पूरा कर सकते हैं।

बिना इन डॉक्यूमेंट्स के नहीं कर सकेंगे आवेदन

- आधार कार्ड

-  वोटर कार्ड

- पैन कार्ड

- स्कूल पास सर्टिफिकेट और मार्कशीट

- ग्रेजुएशन पास सर्टिफिकेट और मार्कशीट

- कैटेगरी सर्टिफिकेट, यदि मांगा जाए

- पासपोर्ट साइज की फोटो


कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने इस साल की भर्ती के लिए एसएससी सीजीएल परीक्षा पैटर्न और सिलेबस में संशोधन किया है। आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन में टीयर 2 परीक्षा के लिए लागू नया परीक्षा पैटर्न है। उम्मीदवार एसएससी सीजीएल 2022 नोटिफिकेशन  को आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं।  बता दें, 17 सितंबर से ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। बता दें, एसएससी सीजीएल परीक्षा भारत सरकार के विभागों के तहत विभिन्न ग्रुप B और C पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है।

 

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें