SSC CGL 2022: ऐसे करें आवेदन, न भूलें ये डॉक्यूमेंट्स, ये है सिलेक्शन प्रोसेस
SSC CGL Notification 2022: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) कल 17 सितंबर को कंबाइन ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) परीक्षा 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार इस प्रतियोगी परीक्षा के लिए आवेदन करना
SSC CGL Notification 2022: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) कल 17 सितंबर को कंबाइन ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) परीक्षा 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार इस प्रतियोगी परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऐसा कर सकते हैं। जानें- कैसे करना है आवेदन।
आवेदन करने की तारीख
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर, 2022 को रात 11 बजे तक है। रात 11 बजे के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। SSC CGL 2022 पद के लिए, उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी, 2022 तक कम से कम 18-20 वर्ष और अधिकतम 30-32 वर्ष होनी चाहिए।
SSC CGL 2022: ऐसे करना है आवेदन
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2- एसएससी होमपेज दिखाई देगा जहां आप अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज कर सकते हैं, कैप्चा को हल कर लॉग इन कर सकते हैं।
स्टेप 3- लॉग इन करने के बाद, अब "Apply Now button-SSC CGL" पर क्लिक करें।
स्टेप 5- एसएससी सीजीएल परीक्षा टैब पर जाएं और "Apply Now" बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 6- इसके बाद, आपको एसएससी सीजीएल परीक्षा आवेदन फॉर्म पर ले जाया जाएगा, आप सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स और डिटेल्स भर सकते हैं, और अपना परीक्षा केंद्र चुन सकते हैं।
स्टेप 7- जमा करने से पहले सुनिश्चित करें कि दिए गए डिटेल्स और डॉक्यूमेंट्स सही है या नहीं।। फाइनल सबमिशन के बाद, एसएससी आपको डिटेल्स बदलने का मौका नहीं मिलेगा।
स्टेप 8- आप आगे बढ़ सकते हैं और एसएससी मानदंडों की आवश्यकता के अनुसार फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड करें।
स्टेप 9- एक बार सभी डिटेल्स भरने के बाद, आप ऑनलाइन आवेदन फीस का भुगतान करके आवेदन पूरा कर सकते हैं।
बिना इन डॉक्यूमेंट्स के नहीं कर सकेंगे आवेदन
- आधार कार्ड
- वोटर कार्ड
- पैन कार्ड
- स्कूल पास सर्टिफिकेट और मार्कशीट
- ग्रेजुएशन पास सर्टिफिकेट और मार्कशीट
- कैटेगरी सर्टिफिकेट, यदि मांगा जाए
- पासपोर्ट साइज की फोटो
ऐसे होगा सिलेक्शन प्रोसेस
सबसे पहले, आवेदकों को कंप्यूटर आधारित टियर 1 परीक्षा देनी होगी जो 200 अंकों की होगी। SSC CGL टियर 1 परीक्षा पास करने वालों को टियर 2 परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। टियर 1 और 2 दोनों परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी।
दूसरी ओर, SSC CGL टियर 3 परीक्षा पेन-पेपर टेस्ट होने जा रही है। टियर 2 में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार टियर 3 परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे। अंतिम चरण या टियर 4 परीक्षा में कंप्यूटर प्रोफिसिएंसी टेस्ट / डेटा एंट्री स्किल टेस्ट शामिल होगी।
बता दें, एसएससी सीजीएल परीक्षा भारत सरकार के विभागों के तहत विभिन्न ग्रुप B और C पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।