Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC CGL 2022 Answer key: Final answer key of SSC Combined Graduate Level Examination released on ssc nic in see details

SSC CGL 2022 Answer key: एसएससी संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा की फाइनल 'आंसर की' ssc.nic.in पर जारी, देखिए डिटेल्स

SSC CGL 2022 Final Answer key: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय (SSC CGL) परीक्षा 2022 की फाइनल आंसर की 29 मई 2023 को जारी कर दी। एसएससी सीजीएल में भाग लेने वाले अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबस

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 29 May 2023 05:30 PM
share Share

SSC CGL 2022 Final Answer key: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय  (SSC CGL) परीक्षा 2022 की फाइनल आंसर की 29 मई 2023 को जारी कर दी। एसएससी सीजीएल में भाग लेने वाले अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। आपको बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी सीजीएल 2022 परीक्षा का रिजल्ट 13 मई 2023 को घोषित किया था।

एसएससी की ओर से जारी ऑफिशियल नोटिस के अनुसार, "परीक्षा व्यवस्था में उच्च स्तरीय पारदर्शिता सुनिश्चित करने और अभ्यर्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए आयोग ने एसएससी सीजीएल 2022 की फाइनल आंसर की और टीयर-II के प्रश्नपत्र आधिकारिक वेबसाइट पर अपनलोड कर दिए हैं। आयोग की वेबसाइट पर 29.05.2023 को फाइनल आंसर की अपलोड की गई हैं जो अभ्यर्थियों के लिए 12 जून 2023 तक के लिए उपलब्ध रहेंगी।"

इसके अलावा परीक्षा में क्वॉलीफाई करने वाले और अनक्वॉलीफाई करने वाले अभ्यर्थियों के मार्क्स भी अपलोड किए जा चुके हैं। अभ्यर्थी अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी व पासवर्ड के जरिए अपने स्कोर देख सकते हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें