Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC CGL 2021 Final answer key released for Tier II paper on sscnicin

SSC CGL 2021 Tier-II Final Answer Key: फाइनल आंसर की जारी, देखें डायरेक्ट लिंक

SSC CGL 2021 Tier-II Final Answer Key: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन (टियर- II) 2021 परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी कर दी है। SSC CGL टियर- II परीक्षा की फाइनल आंसर की प

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 27 Oct 2022 09:36 PM
share Share

SSC CGL 2021 Tier-II Final Answer Key: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन  (टियर- II) 2021 परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी कर दी है। SSC CGL टियर- II परीक्षा की फाइनल आंसर की प्रश्न पत्रों के साथ आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर उपलब्ध करा दी गई है। उम्मीदवार यहां जाकर डायेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे प्रवेश प्रमाण पत्र के अनुसार अपने लॉग इन विवरण जैसे आवेदन संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके आंसर की चेक कर सकते हैं। “उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक का उपयोग करके फाइनल आंसर की के साथ अपने संबंधित प्रश्न पत्र का प्रिंट आउट ले सकते हैं। यह सुविधा उम्मीदवारों के लिए 26.10.2022 (शाम 05:00 बजे) से 10.11.2022 (शाम 05:00 बजे) तक उपलब्ध रहेगी।"

SSC ने असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर (AAO), असिस्टेंट अकाउंटेंट ऑफिसर (AAO), जूनियर स्टैटिकल ऑफिसर (JSO), और अन्य जैसे विभिन्न पदों के लिए CGL टियर 2 परीक्षा परिणाम जारी किया है।

SSC CGL FINAL ANSWER KEY 2021: ऐसे डाउनलोड करें आंसर की

स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  ssc.nic.in. पर जाएं।

स्टेप 2-  होम पेज पर जाकर "CGL final answer key" लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3- आवश्यक डिटेल्स के साथ लॉग इन करें।

स्टेप 4- फाइनल आंसर की और प्रश्न पत्र पीडीएफ फॉर्मेट में दिखाई देंगे।

स्टेप 5- डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग के लिए उसका प्रिंट आउट लें।

SSC CGL Tier-II परीक्षा 8 से 10 अगस्त तक कंप्यूटर आधारित मोड में और Tier-III (डिस्क्रिप्टिव पेपर) परीक्षा 21 अगस्त को आयोजित की गई थी। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, टियर II परीक्षा में असफल होने वाले उम्मीदवार टियर III परीक्षा में बैठने के योग्य नहीं हैं।

 

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें